शादी के बाद विशाल सिंह के साथ रोमांटिक होते दिखीं ‘गोपी बहू’, यूजर्स बोले- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है…’

devoleena bhattacharjee romance video with vishal singh विशाल सिंह के साथ रोमांटिक वीडियो शूट करके लोगों को हैरान कर दिया है।

शादी के बाद विशाल सिंह के साथ रोमांटिक होते दिखीं ‘गोपी बहू’, यूजर्स बोले- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है…’

devoleena bhattacharjee romance video with vishal singh

Modified Date: December 31, 2022 / 10:12 pm IST
Published Date: December 31, 2022 10:12 pm IST

devoleena bhattacharjee romance video with vishal singh: मुंबई। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ कुछ दिन पहले ही शादी की है। टीवी की ‘गोपी बहू’ ने शादी के चंद दिनों बाद विशाल सिंह के साथ रोमांटिक वीडियो शूट करके लोगों को हैरान कर दिया है।

Read more: साल के आखिरी दिन में भी जमकर ट्रोल हुई उर्फी जावेद, इस ड्रेस ने सोशल मीडिया पर फिर मचाया बवाल

विशाल सिंह और देवोलीना भट्टाचार्जी एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब वे शो ‘साथ निभाना साथिया’ का हिस्सा थे। दोनों के बीच तब से अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि शादी के बाद दूसरे मर्द के साथ इस तरह रोमांटिक होना, आखिर कहां की समझदारी है।

 ⁠

devoleena bhattacharjee ने शेयर किया वीडियो

devoleena bhattacharjee romance video with vishal singh: देवोलीना और विशाल सिंह के अफेयर की चर्चाएं पहले भी होती रही हैं, पर एक्ट्रेस ऐसा कुछ करेंगी, किसी को अंदाजा नहीं था। वीडियो देखने के बाद, नेटिजेंस उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे है। एक यूजर पूछता है, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है।’ दूसरा यूजर लिखता है,‘भाई अब तो छोड़ दें, उनकी शादी हो गई है।’ तीसरा यूजर लिखता है,‘रील देखकर लगता है कि आप दोनों में प्यार है और सोचा था कि आप शादी करेंगे, लेकिन हमें क्या पता था कि देवोलीना किसी और से शादी कर लेंगी।’ चौथा यूजर लिखता है, ‘जोड़ी तो ये है।’

Read more: मासूम बच्चे के साथ स्कूल में ​हैवानियत, सीनियर छात्रों ने प्राइवेट पार्ट पर बांधा धागा, देखकर डॉक्टरों की भी फटी रह गई आंखें 

देवोलीना ने 37 साल की उम्र में शाहनवाज शेख से 14 दिसंबर को सात-फेरे लिए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे, जो उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवोलीना ने शाहनवाज से करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की। शाहनवाज जिम ट्रेनर के तौर पर काम करते हैं। वे कई सेलेब्स को फिट रहने में मदद कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में