मुंबई । रांझणा’ से हिंदी फिल्मों में कामयाब एंट्री लेने वाले तमिल स्टार धनुष भी अब इस लिस्ट में आने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को धनुष ने अपनी नई फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ अनाउंस की। इस फिल्म में वो पूरा दम है जो बॉक्स ऑफिस पर उन्हें धमाकेदार पैन इंडिया स्टार बना सकता है।
Read more ; 25 वर्षीय युवक को हाथी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
धनुष के हाथ एक ऐसी पैन इंडिया फिल्म लगी है, जो उन्हें पैन इंडिया लेवल पर एक अलग पहचान दिला सकते हैं। हम एक्टर की जिस प्रोजेक्ट की बात कर रहे है उसका नाम कैप्टन मिलर हैं। इस फिल्म तमिल सुपरस्टार धनुष फुल एक्शन मोड में होंगे। वैसे धनुष कि बात की जाए तो वे तमिल सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं मे से एक हैं।
Read more ; मुस्लिम फेरीवालों से सामान खरीदने पड़ेगा महंगा, प्रशासन लगाएगा 5100 रुपये का जुर्माना !!
धनुष कमल हासन की तरह कंटेटे ओरिएंटेड और मास मसाला फिल्में करता है। धनुष सबसे कम उम्र में बतौर मुख्य अभिनेता नेशनल अवॉर्ड लेने वाले एक्टर हैं। जिन्होंने अब तक 58 से ज्यादा फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता के रुप में काम किया हैं। अपने समकक्ष अभिनेताओं की तुलना उनका फैंनबेस काफी अच्छा हैं। ऐसे में अगर उनकी कोई पैन इंडिया फिल्म आती है तो उसे एक बेहतरीन ओपनिंग मिल सकती हैं।
Read more ; 25 वर्षीय युवक को हाथी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
#CaptainMiller – @dhanushkraja in new avatar !!
Looking forward for the movie 💥
All the very best @ArunMatheswaran & Team 👍 pic.twitter.com/y66xzTbzIK— Ram Muthuram Cinemas (@RamCinemas) July 2, 2022
सपना चौधरी ने बिगाड़ दिया गांव का माहौल!, ‘रामफल की…
12 hours agoपैपराजी का चक्कर शहनाज गिल को पड़ा महंगा, करनी पड़ी…
13 hours ago