मुंबई । तमिल सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी फिल्म कैप्टन मिलर को लेकर चर्चा में है। कैप्टन मिलर एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिसे तमिल के साथ-साथ तेलुगु, कन्नड़, मलयाली और हिंदी में डब करके रिलीज किया जाएगा। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कैप्टन मिलर का पहला टीजर 28 जुलाई को आने वाला है। इस बात की आधिकारिक पुष्टी कर दी गई है।
यह भी पढ़े : गलत जगह छूते हैं…जबरदस्ती चूमा, महिला क्रिकेटर्स ने कोच पर लगाए यौन शोषण के आरोप
कैप्टन मिलर में एक प्योर एक्शन फिल्म होने वाली है। जिसमें धनुष के अलावा संदीप किशन, शिवा राजकुमार औऱ प्रियंका मोहन भी दिखाई देनी वाली है। कैप्टन मिलर धनुष के करियर की सबसे मंहगी फिल्म होगी। एक्टर की फैन फॉलोइंग साउथ के साथ साथ नॉर्थ में भी काफी तगड़ी है। धनुष शमिताभ, अतरंगी रे और रांझणा जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके है।
The much awaited #CaptainMillerTeaser CONFIRMED for July 28.
|#Dhanush | #CaptainMiller| pic.twitter.com/tBAE8KQRI5
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 24, 2023