हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना ने अपने करियर 140 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। बतौर लीड हीरो राजेश खन्ना ने 126 फिल्मों में काम किया। जिनमें से उनकी 57 फिल्में हिट रही।
मिथुन चक्रवर्ती सफल फिल्म देने के मामलें में चौथे नंबर पर है। मिथुन बतौर अभिनेता 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। बतौर मुख्य अभिनेता मिथुन ने 268 फिल्मों में काम किया। जिनमें से 58 फिल्में उनकी हिट साबित हुई।
सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन सफल फिल्म देने के मामलें में धर्मेंद्र से कोसो दूर है। अमिताभ ने कुल 200 फिल्मों मे काम किया है। बतौर हीरो उन्होंने 154 फिल्मों में काम किया। जिनमे से 63 फिल्में उनकी हिट रही।
जितेंद्र भले ही आज फिल्मों से दूर हो लेकिन वे हिंदी फिल्मों के सबसे सफल सुपरस्टार रहे। एक टाइम में तो उनकी फिल्मों के सामने किसी भी स्टार की फिल्में नहीं चलती। जितेंद्र ने अब तक 209 से भी ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है इसमें से 69 उनकी फिल्में हिट रही हैं।
हिंदी फिल्म जगत ने आज भले ही अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक का तमगा दे दिया हो लेकिन धर्मेंद्र उनसे कहीं आगे है। उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में बतौर अभिनेता 301 और मुख्य अभिनेता 237 फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर में 93 फिल्में सुपरहिट दी है। जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया। हिंदी फिल्मों के वे सबसे सफल सुपरस्टार रहे। जिन्होंने रोमांटिक से लेकर कॉमिक और एक्शन फिल्मों में काम किया।
अक्षय कुमार को बैक टू बैक फिल्में करने के लिए जाना जाता है। जिस स्पीड से फिल्में कर रहे हैं जल्द ही वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर बन सकते हैं। उन्होंने फिलहाल 30 सालों के करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें से 43 फिल्में उनकी हिट भी साबित हुई हैं।
dhram paa ji