Abhinav Kashyap: ‘सलमान खान गुंडा है’ डायरेक्टर अभिनव कश्यप फिर खोली पुरानी दुश्मनी, खान परिवार को लेकर कह दी ये बात

Abhinav Kashyap: 'सलमान खान गुंडा है' डायरेक्टर अभिनव कश्यप फिर खोली पुरानी दुश्मनी, खान परिवार को लेकर कह दी ये बात

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 11:15 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 11:15 PM IST

Abhinav Kashyap, image source: facebook salman khan

नई दिल्ली: Abhinav Kashyap सुपरस्टार सलमान खान को लेकर फिल्ममेकर अभिनव कश्यप कई बातें कही हैं। उन्होंने सलमान खान को गुंडा कहा है। उन्होंने ये भी कहा कि सलमान खान एक्टिंग में इंटरेस्टेड नहीं हैं। अभिनव ने सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ डायरेक्ट की थी। जिसके बाद उनका सुपरस्टार सलमान खान की फैमिली के साथ झगड़ा हो गया था।

Read More: Seoni News: शहर में बीच सड़क पर दौड़ता काला हिरण, सोशल मीडिया पर मचा तहलका, वायरल वीडियो देख लोग हुए दंग

सलमान खान को लेकर अभिनव ने ये क्या कह दिया

Abhinav Kashyap स्क्रीन संग बातचीत में अभिनव ने कई बड़े दावे किए हैं। अभिनव ने सलमान खान को बुरा इंसान कहा। उन्होंने कहा, ‘सलमान कभी भी इंवॉल्व नहीं होते। उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालों से नहीं है। वो काम पर आकर एक एहसान करते हैं। उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है पर एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं। वो गुंडा हैं। मुझे दबंग से पहले इस बारे में पता नहीं था। सलमान बदतमीज हैं। वो गंदे इंसान हैं।

Read More: Second Hand Phone check : कहीं सेकंड हैंड फ़ोन बता कर चोरी का फ़ोन तो नहीं थमा रहे हैं? लेने से पहले इन आसान तरीकों से करें पता..

आखिर क्यों सलमान खान को अभिनव कश्यप ने बुलाया ‘गुंडा’?

अभिनव ने स्क्रीन संग बातचीत में सलमान खान को लेकर कई बड़े दावे किए हैं. उन्होंने कहा है, ‘सलमान कभी इसमें शामिल नहीं होते. उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालों से ही नहीं है. काम पर आकर वो सिर्फ एक एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है पर एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं. वो एक गुंडा है. मैं दबंग से पहले इस बात को नहीं जानता था. सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है.’

अभिनव ने आगे सलमान के परिवार को लेकर भी काफी कुछ कहा. डायरेक्टर का कहना है, ‘सलमान ने बॉलीवुड में स्टार सिस्टेम को बनाया है. वो एक ऐसे फिल्मी परिवार से हैं जो इंडस्ट्री में 50 सालों से है. वो बस इस प्रोसेस को बनाए हुए हैं. वो बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं. वो पूरे प्रोसेस को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते हैं, तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं.’

अनुराग कश्यप का भी जिक्र

अभिनव ने बातचीत में अपने भाई अनुराग कश्यप का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अनुराग ने ‘तेरे नाम’ के वक्त ही सलमान को करीब से देखा था और उन्हें चेतावनी दी थी कि सलमान के साथ काम करना मुश्किल होगा। अनुराग ने ‘तेरे नाम’ की स्क्रिप्ट लिखी थी, लेकिन प्रोड्यूसर बोनी कपूर से विवाद के बाद उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया।

फिल्म ‘दबंग’ के बारे में जानें

बता दें कि फिल्ममेकर अभिनव कश्यप ने फिल्म दबंग में डायरेक्टर थे। फिल्म दबंग को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के दो और पार्ट आ चुके हैं। पहला पार्ट 2012 में रिलीज हुआ था। वहीं दूसरा पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था। फिल्म में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर था। अरबाज खान ने इसे प्रोड्यूस किया था।