Director made big mistake
नई दिल्लीः Director made big mistake रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘शमशेरा’ (shamshera) बॉक्स ऑफिस पर पिटती हुई नज़र आई। थिएटर्स में कुछ ख़ास कमाल न करने पर इसे ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज़ किया गया। इसमें भी फिल्म ने कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई। वहीं अब इस फिल्म के एक सीन को लेकर भारी मिस्टेक बता रहे हैं। इस सीन को लेकर दर्शक कई तरह के कमेंट कर रहे हैं और मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।
Read more : ICC ODI Ranking में शुभमन गिल का जलवा, 45 बल्लेबाजों को पछाड़ा, जानें अन्य भारतीय बल्लेबाजों का हाल
Director made big mistake दरअसल फिल्म के एक फाइट सीक्वेंस सीन में हीरोइन की गोद में नवजात बच्चे को दिखाया गया है। लोगों का मानना है कि इस सीन में एक्ट्रेस के हाथ में बच्चा नहीं बल्कि सिर्फ कपड़ा है। इसके साथ ही लोग डायरेक्टर का भी मजाक बना रहे हैं। वे कह रहे हैं कि डायरेक्टर के पास इतना पैसा भी नहीं था कि वह बच्चे को दिखाने के लिए एक गुड़िया ही खरीद लेता। यह क्लिप ट्विटर यूजर @GumaanSingh ने शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “चलिए मान लेते हैं कि वो एक बच्चा है”। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी अधिक व्यूज मिल गए हैं।
Read more : यात्रियों के लिए खुशखबरी , इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब हफ्ते में चलेगी 3 दिन
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “बॉलीवुड वालों को पता नहीं क्या हो गया है। मेहनत ही नहीं करनी”। तो एक अन्य ने लिखा है, “बच्चा अपनी जंग खुद लड़ रहा है”। एक और यूजर लिखते हैं, “बच्चे का बजट नहीं था एक गुड़िया ही खरीदकर दे देते”। इस तरह से लोग ‘शमशेरा’ की इस क्लिप का खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन शमशेरा (Shamshera) ने 10.25 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था। ठंडी शुरुआत के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म दूसरे दिन तगड़ी कमाई करेगी। मगर सभी उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिरते हुए निराशा हाथ लगी। मूवी ने सिर्फ 10.50 करोड़ ही कमाए। दो दिनों में शमशेरा ने 20.75 करोड़ का कलेक्शन किया।
Let's just assume that there is a baby 👶#Shamshera #IseewhatIcant pic.twitter.com/4bS0KbV6dY
— Guman Singh Rathore (@GumaanSingh) August 20, 2022