Director opened his clothes in front of actress

‘डायरेक्टर ने मेरे सामने अपने कपड़े खोल दिए….’ कास्टिंग काउच का शिकार हुई इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

'डायरेक्टर ने मेरे सामने अपने कपड़े खोल दिए....' कास्टिंग काउच का शिकार हुई इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Edited By :   Modified Date:  March 22, 2023 / 02:00 PM IST, Published Date : March 22, 2023/2:00 pm IST

मुंबई। Director opened his clothes in front of actress : मायानगरी मुंबई में बहुत सारे लोग अपने सपनों का आशियाना बनाने की ख्वाहिश लिए आते हैं। बहुत से लोग इस मायानगरी के जाल में फंस जाते हैं। मुंबई में हर कोई कुछ पाने की इच्छा लेकर आता है, लेकिन हर किसी का सपना पूरा नहीं होता। यहां कई सारी अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस रितिका के साथ भी हो चूका है।

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस रितिका ने खुद पर बीती इस घटना का जिक्र किया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि यह राह उनके लिए आसान नहीं थी। ऑपरेशन मेफेयर से अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस रितिका ने कहा कि यह राह आसान नहीं रही है। बता दें, 14 साल पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर से मॉडलिंग और एक्टिंग का सपना लेकर रितिका अपने घर से निकलीं थीं। एक मीडिया चैनल से बातचीत में रितिका बताती हैं कि, जिस समय वो अपनी सारी उम्मीद छोड़ चुकी थी, ठीक उसी वक्त उन्हें यह प्रॉजेक्ट ऑफर हुआ है। इसके साथ ही रितिका ने अपने स्ट्रगल पर ढेर सारी बातें की।

Read More : आपके होश उड़ा देगा Kia का ये नया वेरिएंट, मिलेंगे कई नए फीचर्स, कीमत बस इतनी…

चौदह साल बाद दिखी उम्मीद की किरण

‘ऑपरेशन मेफेयर’ फिल्म से जुड़ने पर रितिका बताती हैं कि, ‘मुझे इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग की किस्मत आजमाते हुए लगभग चौदह वर्ष हो चुके हैं। सच कहूं, तो हिम्मत जवाब दे चुकी थी। मैं इनफैक्ट अपने बैकअप प्लान की तैयारी ही कर रही थी कि अचानक से ऑपरेशन मेफेयर के लिए मुझे कॉल आ गया। किरदार फाइनल हो जाने के बाद मैं बहुत रोई भी थी, ऐसा लगा था मानों मेरा वनवास पूरा हुआ है।’

मॉडलिंग से पहले कॉल सेंटर में किया काम

Director opened his clothes in front of actress : अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए रितिका बताते है कि ‘मैं जबलपुर से बहुत कम उम्र में ही मुंबई आ गई थी। यहां कॉलेज में दाखिला भी लिया था ताकि मैं पढ़ाई के साथ-साथ पैशन भी फॉलो कर सकूं। मैं कथक में ट्रेंड सर्टिफाइड डांसर हूं, मुझे बचपन से ही इन्हीं चीजों में मन लगता था। खैर, जब मुंबई आई, तो असल दुनिया का एहसास हुआ। मैं खुद के बल पर पैसे कमाना चाहती थी, तो शुरुआत के समय में कॉल सेंटर में जॉब कर लिया। लगभग एक साल तक तो यही काम करती रही। फिर लगा कि नहीं, पैशन को पूरी तरह से फॉलो करना चाहिए। मैंने जॉब छोड़ दी, फिर मॉडलिंग और एक्टिंग में किस्मत आजमाने लगी।’

Read More : यहां लागू होगी पुरानी पेंशन योजना! मुख्यमंत्री ने NPS और OPS को लेकर दिए संकेत

डायरेक्टर ने अपने कपड़े खोल दिए

अपने इंटरव्यू के दौरान रितिका बताती हैं कि, ‘यहां से मेरा असल इम्तिहान शुरू हुआ था। मैंने इस दौरान हजारों ऑडिशन दिए होंगे। कई रिजेक्शन झेले हैं। अगर आप आउटसाइडर हों, तो आपको पता नहीं होता है कि एंट्री कैसे ली जाए। कई तरह की अजीब चीजों का भी सामना होता है। मैं आज भी सोचकर सिहर जाती हूं। ऑडिशन के दौरान सिलेक्ट होने पर कंप्रोमाइज करने के प्रपोजल रख दिए जाते थे। इतना ही नहीं, मुझे याद है 21 साल की थी, तो एक डायरेक्टर मेरे सामने अपने कपड़े उतार कर खड़ा हो गया था। उस वाकिए ने तो मुझे सदमे में डाल दिया था। एक अच्छी फैमिली से आई लड़की को जब बाहरी दुनिया के रूप में ये सबकुछ देखने को मिले, तो समझें उसकी मनोस्थिति कैसी होगी।’

मेहनत के दम पर लुंगी प्रोजेक्ट्स

Director opened his clothes in front of actress : इसके आगे रितिका इस घटना के बारे में बताती हैं कि ‘मैं उस हादसे से इतनी आहत हुई थी कि मैंने अपना करियर तक बदलने का सोच लिया था। एक साल तक मैं कहीं ऑडिशन देने नहीं गई। हालांकि उस वक्त बच्ची थी लेकिन धीरे-धीरे मुझे इन्हीं अनुभवों ने एक्स्पीरियंस बना दिया है। अब मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हो गई हूं। मैंने पहले ही सोच लिया था कि प्रोजेक्ट्स लूंगी, तो अपनी मेहनत के दम पर ही, मैं कभी भी समझौता नहीं करने वाली हूं। आज देखें, भगवान ने देर से ही सही लेकिन मेरी सुनी जरूर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers