इंटरव्यू के दौरान ‘गोरी मैम’ का छलका दर्द, बोलीं- ‘मेरी मदद करने नहीं आया कोई, फिर…’
Dirty act with TV actress Saumya Tandon सौम्या टंडन ने स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।
Dirty act with TV actress Saumya Tandon
Dirty act with TV actress Saumya Tandon: एक्ट्रेस ने फेमस शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘अनिता मिश्रा’ (गोरी मैम) का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाई है। सौम्या के इस किरदार को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। इसके अलावा एक्ट्रेस को उनके शानदार फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है। हालांकि, इस बार सौम्या किसी और वजह से ही सुर्खियों में आ गई हैं।
दरअसल, सौम्या टंडन ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन और स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। मामले को लेकर हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में सौम्या ने बताया कि कैसे एक दिन एक अनजान लड़के की हरकत से वे बुरी तरह सहम उठी थीं।
सौम्या टंडन ने कहा, ‘सर्दियों के दिन थे। मैं रात में घर वापस आ रही थी तब अचानक एक लड़का बाइक पर आया, उसने मेरे सामने बाइक रोकी और मेरे माथे पर सिंदूर मल दिया।’
Dirty act with TV actress Saumya Tandon: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पली-बढ़ी एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैं साइकिल से स्कूल जाती थी तो वापस आते समय कई लड़के मेरा बाइक से पीछा किया करते थे।’ ऐसे ही एक किस्से को याद करते हुए अनिता मिश्रा ने कहती हैं, ‘एक बार मैं साइकिल से जा रही थीं तभी एक लड़के ने बाइक से मुझे टेकओवर किया। मैं डर गई थी और अचानक साइकिल से गिर गई। इससे मेरे घुटने में बहुत चोट आई लेकिन ये देखते हुए भी कोई मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया। बाइक वाला भाग गया, बाद में मेरी मां आईं और वो मुझे अस्पताल ले गईंं ‘

Facebook



