Emraan Hashmi Birthday : इस फिल्म ने बना दिया इमरान को सीरियल किसर, हर बोल्ड सीन के बाद पत्नी को देते हैं महंगा तोहफा
Emraan Hashmi Birthday : सीरियल किसर के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी मर्डर फिल्म में मल्लिका शेरावत के साथ बोल्ड सीन्स देकर
Emraan Hashmi Birthday
मुंबई : Emraan Hashmi Birthday : सीरियल किसर के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी मर्डर फिल्म में मल्लिका शेरावत के साथ बोल्ड सीन्स देकर फेमस हुए थे। इमरान हाशमी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इमरान को लेकर ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि 28 एक्ट्रेसेस के साथ फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं। इमरान हाशमी के एक-एक बोल्ड सीन पर फैंस दीवाने हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इमरान हाशमी की पत्नी एक्टर से हर एक किस के लिए खास तोहफा वसूलती हैं।
यह भी पढ़ें : World TB Day 2023 : क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टीबी डे, यहां जानें इस दिन का इतिहास
हर सीन किसिंग सीन के बाद पिटाई करती है पत्नी
Emraan Hashmi Birthday : इमरान हाशमी ने अपनी किताब ‘द किस ऑफ लाइफ’ के प्रीमियर के दौरान बताया था कि उनका किसिंग सीन देखने के बाद पत्नी क्या रिएक्शन देती है। इमरान ने कहा था, ‘पत्नी अब भी मेरा किसिंग सीन देखकर जलती हैं। शुरुआती समय में तो मेरी पत्नी को किसिंग सीन्स से खूब परेशानी होती थी वह तो मुझे बैग से मारा करती थी।’ इमरान हाशमी ने बताया, ‘फिर समय बदला उसे भी इंडस्ट्री की चीजें समझ आने लगी अब वह मुझे बैग से नहीं हाथों से मारती है। इमरान हाशमी ने मजाकिया अंदाज में कहा, वह कभी मुझे जोर से नहीं मारती है।’
हर बोल्ड सीन के बाद पत्नी को कीमती गिफ्ट देते हैं इमरान
Emraan Hashmi Birthday : इमरान हाशमी ने अपने किसिंग सीन को लेकर कहा, ‘मैं हर बोल्ड सीन के बाद अपनी पत्नी को एक महंगा बैग गिफ्ट में देता हूं, उसकी अलमारी बैग्स से भर गई है।’ एक्टर ने अपनी फिल्मों और किसिंग सीन्स पर यह भी कहा कि लोग उन्हें किसिंग सीन्स के लिए पसंद करते हैं और जिस फिल्म में बोल्ड सीन नहीं होता वह फिल्म चलती नहीं है। बता दें, इमरान हाशमी अब बोल्ड फिल्मों और किसिंग सीन्स से दूर भागने लगे हैं। इमरान ने अब एक्शन फिल्मों और सस्पेंस कंटेंट की तरफ रूख कर लिया है।

Facebook



