Actor-Director Dheeraj Kumar Passes Away: मशहूर एक्टर-डायरेक्टर का हुआ निधन, कोकिलाबेन अस्पताल में ली अंतिम सांस

Actor-Director Dheeraj Kumar Passes Away: मशहूर एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है। धीरज कुमार ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 11:00 AM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 11:00 AM IST

Actor-Director Dheeraj Kumar Passes Away/Image Credit: Dheeraj Kumar X Handle

HIGHLIGHTS
  • फिल्म जगत से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है।
  • मशहूर एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है।
  • धीरज कुमार ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली है।

मुंबई: Actor-Director Dheeraj Kumar Passes Away: फिल्म जगत से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, मशहूर एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है। धीरज कुमार ने 80 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली है। धीरज कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

यह भी पढ़ें: School and College Close Order: बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स और आँगनवाड़ी.. जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह..

सोमवार को करवाया गया था भर्ती

Actor-Director Dheeraj Kumar Passes Away: बताया जा रहा है कि, धीरज कुमार को निमोनिया का गंभीर संक्रमण हो गया था, जिसके चलते उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें: CPI Leader Shot Dead In Hyderabad: भाकपा नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, पुलिस ने शुरू की जांच

1970 में की करियर की शुरुआत

Actor-Director Dheeraj Kumar Passes Away: आपको बता दें कि, शिराज कुमार ने 1970 में बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की है। धीरज कुमार ने कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था और दर्शकों का दिल जीता था। इसके बाद उन्होंने टेलविजन जगत में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। टीवी जगत में धीरज कुमार ने एक सफल निर्माता-निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्हें सबसे अधिक प्रसिद्धि ‘ओम नमः शिवाय’ जैसे धार्मिक धारावाहिक से मिली, जो दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ और व्यापक रूप से लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा, उन्होंने ‘साईं बाबा’, ‘कन्हैया’, ‘श्री गणेश’ जैसे कई धारावाहिकों का निर्माण किया, जिनमें भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और नैतिक मूल्यों की स्पष्ट झलक देखने को मिलती है।