मशहूर अभिनेत्री की हत्या, हमलावर ने दिन दहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट
actress Riya Kumari shot dead : एक तरफ जहां देश में अभिनेत्री तनीषा शर्मा की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है, वहीं अब एक अभिनेत्री की
Famous actress Riya Kumari shot dead
कोलकाता : actress Riya Kumari shot dead : एक तरफ जहां देश में अभिनेत्री तनीषा शर्मा की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है, वहीं अब एक अभिनेत्री की हत्या की खबर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, झारखंड की एक अभिनेत्री की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आ रही है। कथित तौर पर झारखंड की एक अभिनेत्री रिया कुमारी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई है। यह घटना बुधवार पश्चिम बंगाल में एक राजमार्ग पर घटी है।
यह भी पढ़ें : सोनम कपूर ने शेयर किया बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए वीडियो, लोगों ने कहा…
खुद को फिल्म निर्माता बता रहा पति
actress Riya Kumari shot dead : अभिनेत्री के पति प्रकाश कुमार खुद को एक फिल्म निर्माता बता रहे हैं। प्रकाश कुमार ने बताया कि, यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई जब वे रांची से कोलकाता जा रहे थे। वाहन प्रकाश कुमार चला रहे थे और दंपति की तीन साल की बेटी भी उनके साथ यात्रा कर रही थी। पुलिस को दिए उसके बयान के अनुसार, उसने हावड़ा जिले के उलुबेरिया सब-डिवीजन के अंतर्गत बगनान में महिषरेखा पुल के पास शौच के लिए वाहन को रोका।
लूटेरों ने अभिनेत्री को मारी गोली
actress Riya Kumari shot dead : तभी तीन बदमाश हथियार लेकर उनसे रुपये व अन्य कीमती सामान लूटने की नीयत से उनके पास पहुंचे। जब दंपति ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों में से एक ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से रिया पर गोली चला दी और वह तुरंत खून से लथपथ होकर गिर पड़ी।
रिया कुमारी के पति से पूछताछ कर रही पुलिस
actress Riya Kumari shot dead : प्रकाश कुमार के बयान के अनुसार, बदमाश तुरंत मौके से भाग गए। इसके बाद वो पास के इलाके में गए और लोगों से मदद मांगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रिया को तुरंत उलुबेरिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अधिक जानकारी के लिए प्रकाश कुमार से पूछताछ कर रही है।

Facebook



