A. R. Rahman Admitted To Hospital | Source : arrahman instagram
मुंबई। A. R. Rahman Admitted To Hospital: देश के मशहूर संगीतकार एआर. रहमान को अचानक अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद एआर. रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक, ए.आर. रहमान को सीने में हल्का दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच कर रही है।
बता दें कि एआर रहमान को रविवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनका ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम जैसी जरूरी जांच भी की जा सकती है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो की भी तबीयत बिगड़ गई थी। मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वो भी काफी दिनों तक अस्पताल में रही थी। सर्जरी के बाद सायरा बानो को अस्पताल से छुट्टी मिली थी और अब एआर रहमान की तबीयत बिगड़ गई है।