Samantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu Health News: साउथ फिल्मों की बेहद मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की बहुत जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टॉलीवुड में भी वह काफी ज्यादा फेमस हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। यदि उनकी हिंदी फिल्म की बात की जाए तो उन्होंने ‘फैमिली मैन 2’ में अपनी शानदार अदाकारी से हिंदी दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस काफी दिक्कतों में हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी है।
Samantha Ruth Prabhu Health News: बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म ‘यशोदा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब सामंथा ने लोगों को धन्यवाद देने के लिए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘यशोदा के ट्रेलर को शानदार प्रतिक्रियाएं मिलीं। ये प्यार और जुड़ाव मैं आपके साथ शेयर करती हूं। ये मुझे लाइफ में आने वाली
चुनौतियों का सामना करने की ताकत देता है’। सामंथा ने आगे लिखा, ‘ मुझे कुछ महीने पहले मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून स्थिति के बारे में पता चला। मैं इसे ठीक होने के बाद ये बात शेयर करना चाहती थी। लेकिन इसमें उम्मीद से ज्यादा वक्त लग रहा है। मैं इससे अभी भी जूझ रही हूं। डॉक्टर्स को पूरा यकीन है कि मैं जल्दी ही पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी।’
Samantha Ruth Prabhu Health News: सामंथा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा-‘शारीरिक और इमोशनली मुझे लगता है कि मैं इसे और नहीं संभाल सकती। शायद मैं हर दिन ठीक होने के और करीब आ रही हूं’। आपको बता दें कि इस नोट के साथ सामंथा ने अपनी एक फोटो भी साझा की है। तस्वीर में एक्ट्रेस अपने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में दिखाई दे रही हैं। उनके हाथ में ड्रिप लगी नजर आ रही है। सामंथा तस्वीर में अपने हाथों से हार्ट का साइन बना रही हैं। जैसे ही सामंथा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई तभी से फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें