बायकॉट को लेकर ये क्या बोल गए अर्जुन कपूर, फैंस देने लगे गालियां
बायकॉट को लेकर ये क्या बोल गए अर्जुन कपूर, फैंस देने लगे गालियां : fans started abusing Arjun Kapoor , actor said made a mistake by keeping quiet
'Shahrukh Khan is not the identity of India' What did Arjun Kapoor say, created a ruckus...
मुंबई । अर्जुन कपूर हमेशा अपनी खराब एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं। अर्जुन कि अब तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं। उनमें से अधिकांशत : फ्लॉप ही रही। यही कारण हैं कि वे अक्सर अपनी फिल्मों और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
Read more : आर माधवन ने दिया अपनी पत्नी को धोखा, आयुष्मान के भाई से कराया ये काम
हाल ही में एक्टर ने कुछ ऐसा बयान दे दिया। जिसे सुनकर पब्लिक भड़क गई और एक्टर को ट्रोल करना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे निपटने का एकमात्र तरीका एकजुट होना है। बहिष्कार की प्रवृत्ति आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ शुरू हुई। अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा (जो अभी रिलीज़ होनी बाकी है), भी इसी तरह की नाराजगी के केंद्र में थीं।
Read more : रेल हादसाः एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, चार पहिए पटरी से उतरे, यात्रियो में मची चीख पुकार
मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि हमारा काम खुद के लिए बोलेगा।

Facebook



