‘द केरला स्टोरी’ पर लगी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म निर्माता, मामले में 12 मई को होगी सुनवाई

Ban on 'The Kerala Story' : फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लगी रोक के खिलाफ फिल्म निर्माता की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट

‘द केरला स्टोरी’ पर लगी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म निर्माता, मामले में 12 मई को होगी सुनवाई

'The Kerala Story'

Modified Date: May 10, 2023 / 06:22 pm IST
Published Date: May 10, 2023 6:22 pm IST

नई दिल्ली : Ban on ‘The Kerala Story’ : फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लगी रोक के खिलाफ फिल्म निर्माता की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 12 मई को सुनवाई करेगा। आज याचिककर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच से इस अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की थी। चीफ जस्टिस ने पहले यह कहा कि था इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ भी याचिका पहले से सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है, जिस पर 15 मई को सुनवाई होनी है। हम आपकी याचिका को भी उसी के साथ सुन लेंगे।

यह भी पढ़ें : मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी जा सकते है जेल ! आसाराम ने भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला… 

हम लगातार झेल रहे आर्थिक नुकसान – साल्वे

Ban on ‘The Kerala Story’ : लेकिन हरीश साल्वे ने अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की। साल्वे ने कहा – हम लगातार आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। पश्चिम बंगाल फिल्म की रिलीज पर बैन लगा चुका है। दूसरी ओर तमिलनाडु में भी ऐसे हालात पैदा कर दिए गए हैं जिनके चलते फिल्म सिनेमाघरों से हट गई है। दूसरे राज्य भी आने वाले दिनों में इस तरह के बैन लगा सकते हैं। लिहाजा जल्द सुनवाई की जरूरत है। इसके बाद चीफ जस्टिस ने 12 मई को सुनवाई की बात कही।

 ⁠

यह भी पढ़ें : CG News : जुर्माना के लिए RTO में मंगलसूत्र को छोड़कर आई विधायक, मामले शिकायत लेकर कांग्रेस प्रभारी शैलजा से मिलने पहुंची छन्नी साहू 

याचिका में कही गई ये बात

Ban on ‘The Kerala Story’ : कोर्ट में दायर याचिका में वेस्ट बंगाल सिनेमा रेगुलेशन एक्ट 1954 के सेक्शन 6(1)को चुनौती दी गई है जिसके तहत पश्चिम बंगाल सरकार ने इस फिल्म को बैन करने का आदेश दिया है।

याचिका में कहा गया है कि ये एक्ट असंवैधानिक और संविधान के मूल अधिकारो के खिलाफ है क्योंकि ये सरकार को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिली फ़िल्म को बैन करने का मनमाना अधिकार देता है। मौजूदा क़ानून के मुताबिक फिल्म को सेंसर बोर्ड से सार्वजनिक प्रदर्शन की इजाज़त मिली है। ऐसे में राज्य सरकार महज क़ानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के निराधार आरोप लगाकर फिल्म की रिलीज पर बैन नहीं लगा सकती। ये अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है और गैरवाजिब प्रतिबंध है।

यह भी पढ़ें : Karnataka Exit Poll : कौन जीतेगा कर्नाटक का रण, कर्नाटक में किसका पलड़ा भारी? IBC24 पर देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल 

थियेटर मालिकों को सुरक्षा दे तमिलनाडु सरकार

Ban on ‘The Kerala Story’ : याचिका में कहा गया है कि जहां पश्चिम बंगाल सरकार ने इस फिल्म को बैन किया है, वही तमिलनाडु में इस तरह के हालात बने है कि फिल्म पर एक तरह से बैन सा लग गया है। राज्य सरकार ने सिनेमाघरों को सम्भावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सावधानी बरतने के जो एलर्ट जारी किये है, उसके चलते सिनेमाघरों ने इस फिल्म को हटा लिया है। याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट थियेटर मालिको को सुरक्षित सुनिश्चित करने का निर्देश दे।

यह भी पढ़ें : जहरीली गैस से एक युवक की मौत, दो बेहोश,अस्पताल में चल रहा इलाज… 

पेंडिंग है फिल्म की रिलीज के खिलाफ अर्जी

Ban on ‘The Kerala Story’ : इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने 5 मई को दिए आदेश में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार किया था। हाईकोर्ट का कहना था कि फ़िल्म के टीजर और ट्रेलर को देखकर नहीं लगता कि ये फिल्म इस्लाम या धर्म विशेष के खिलाफ है, बल्कि ये फिल्म आतंकी संगठन ISIS खिलाफ है। हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की गई है, इस पर 15 मई को सुनवाई होनी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.