FIR Against Shahrukh Khan and Deepika: अभिनेता शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ FIR दर्ज, इस मामले में वकील ने की शिकायत

FIR Against Shahrukh Khan and Deepika: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

FIR Against Shahrukh Khan and Deepika: अभिनेता शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ FIR दर्ज, इस मामले में वकील ने की शिकायत

FIR Against Shahrukh Khan and Deepika/Image Credit: Instagram

Modified Date: August 27, 2025 / 11:52 am IST
Published Date: August 27, 2025 11:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • अभिनेता शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
  • किरण सिंह नाम के वकील ने दोनों स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
  • पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

मुंबई: FIR Against Shahrukh Khan and Deepika:  फिल्म स्टार्स कई बड़ी-बड़ी कंपनियों और उनके प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हैं। इन विज्ञापनों पर भरोसा कर के लोग प्रोडक्ट्स खरीदतें भी हैं, लेकिन कई बार स्टार्स को प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के किंग खान के नाम से पहचाने जानें वाले शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के साथ।

यह भी पढ़ें: Bhopal Crime News: मिशनरी संस्था का गजब फर्जीवाड़ा.. जमीन के साथ बेच दिया बिजली विभाग का सब-स्टेशन, एक दर्जन फादर-बिशप पर FIR

क्यों हुई बॉलीवुड स्टार्स पर FIR

FIR Against Shahrukh Khan and Deepika: दरअसल, राजस्थान में कार में खराबी आने पर और कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं करने पर वकील ने इस कार का विज्ञापन करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण समेत कंपनी से जुड़े लोगों पर एफआईआर दर्ज करवा दी। एफआईआर में वकील ने आरोप लगाया है कि, दोनों स्टार्स ने ख़राब वाहन प्रचार-प्रसार किया है। इतना ही नहीं वकील की तरफ से की गई एफआईआर में हुंडई कंपनी के एमडी उनसू किम,सीओओ और शो-रूम मालिकों के नाम भी शामिल हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: UP Road Accident News: ट्रैक्टर ने दो बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

क्या है एफआईआर से जुड़ा मामला

FIR Against Shahrukh Khan and Deepika: मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर करवाने वाले वकील का नाम किरण सिंह है। वकील की एफआईआर के बाद भरतपुर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू भी कर दी है। इस मामले में वकील किरण सिंह ने बताया कि, उन्होंने साल 2022 में उन्होंने हरियाणा के सोनीपत के कुंडली स्थित मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड से हुंडई अल्काज़र कार खरीदी थी। इसकी कीमत 23,97,353 लाख रूपए थी, जिसमें से 10,03,699 लाख रूपए का लोन और बाकी रकम नकद दी गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, कार ओवरटेक करते समय स्पीड नहीं पकड़ती, केवल आरपीएम बढ़ता है और ओडोमीटर पर मालफंक्शन का संकेत आने लगता है। 6 से 7 महीने चलाने के बाद कार में आवाज और तेज़ी से चलाने पर कंपन भी महसूस होने लगा। इंजन मैनेजमेंट सिस्टम पर लगातार खराबी का संकेत आने लगा।

यह भी पढ़ें: Ayurved Diwas 2025: अब हर साल 23 सितम्बर को मनाया जाएगा ‘आयुर्वेद दिवस’.. पहले धरतेरस पर होते थे आयुर्वेद से जुड़े आयोजन

एजेंसी ने बताया हैरान करने वाला समाधान

FIR Against Shahrukh Khan and Deepika: वकील किरण सिंह ने आगे बताया कि, कंपनी को समस्या बताने पर जवाब मिला कि यह हुंडईकार मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता। कंपनी ने समस्या का समाधान बताते हुए कहा कि जब भी समस्या हो तो कार को सुरक्षित जगह खड़ा कर 2000 आरपीएम पर एक घंटे तक स्टार्ट रखो, फिर खराबी का संकेत अपने आप गायब हो जाएगा। किरण सिंह ने कहा कि अब यह समस्या बार-बार सामने आ रही है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।

उन्होंने एफआईआर में कहा कि ब्रांड एंबेसडर होने के नाते शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी इस मामले में कंपनी प्रतिनिधियों के समान ही दोषी हैं। एएसआई राधा किशन, मथुरा गेट थाना, भरतपुर ने बताया कि वाहन में खराबी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.