The India House/Image Credit: @itsmanish80
The India House: हैदराबाद। साउथ सुपर स्टार रामचरण की फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक सीन को शूट करते समय पानी की टंकी फट गई, और पूरे सेट में बाढ़ जैसे हालात बन गए। पानी की टंकी फटते ही सेट पर सबकुछ तहस-नहस हो गया। बता दें कि ये हादसा एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर और कई अन्य क्रू मेंबर्स भी घायल हुए हैं।
दरअसल, शमशाबाद में ‘द इंडिया हाउस’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इसी बीच सेट पर एक गंभीर दुर्घटना हुई जब समुद्र के सीन्स के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बड़ा पानी का टैंक फट गया और हर जगह पर पानी भर गया। इस घटना से काफी नुकसान हुआ है। वहीं, अब इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घायल क्रू मेंबर्स को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, वहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि घटना के समय राम चरण भी सेट पर थे या नहीं। वहीं, फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
▶️रामचरण की अपकमिंग फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सीन की शूटिंग के दौरान अचानक पानी की टंकी फट गई।
▶️इस हादसे में सेट पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और कई तकनीकी स्टाफ घायल हो गए हैं।
▶️फिल्म यूनिट के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब एक एक्शन सीन में… pic.twitter.com/g6NKT7vt5m— IBC24 News (@IBC24News) June 12, 2025