Valentine’s Day Romance Video: प्रेमी-प्रेमिका का वैलेंटाइन डे मनाते वीडियो वायरल, चल भी नहीं पा रहा था युवक ऐसी हो गई थी हालत
GF-BF Romance Video on Valentine's Day ! प्रेमी-प्रेमिका का वैलेंटाइन डे मनाते वीडियो वायरल, चल भी नहीं पा रहा था युवक ऐसी हो गई थी हालत
Live in Relationship Age Limit: इस उम्र के लोग भी रह सकते हैं ‘लिव-इन’, प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए हाईकोर्ट का अहम फैसला / Image: Symbolic
- प्रेमी-प्रेमिका का एक रोमांटिक वीडियो वायरल
- प्रेमी-प्रेमिका एक कोने में छिपकर मुलाकात करते हुए वैलेंटाइन डे की बधाई देते हैं
- बजरंग दल और अन्य संगठनों द्वारा वैलेंटाइन डे का विरोध
नई दिल्ली: GF-BF Romance Video on Valentine’s Day आज प्रेमी-प्रेमिकाओं के खास दिन है। जी हां हम बात कर रहे हैं वैलेंटाइन डे की, जिसका प्रेमी-प्रेमिकाओं को बेसब्री से इंतजार रहता था। हालांकि आज बजरंग दल सहित कई संगठनों ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया है और प्रेमी-प्रेमिकाओं को सबक सिखाने के लिए कई तैयारियां भी कर रखी है। लेकिन इस बीच प्रेमी-प्रेमिका का वैलेंटाइन डे माने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
GF-BF Romance Video on Valentine’s Day सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रेमी-प्रेमिका कोने में छिपकर मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे को वैलेंटाइन डे की बधाई देते हैं। फिर लड़का पूछता है कि तुमने तो कहा था कि तुम्हारे घर सभी मौजूद हैं, तो प्रेमिका जवाब देती है कि सब सो रहे हैं। फिर प्रेमी पूछता है कि कोई जग गया तो क्या होगा। इतने में प्रेमिका कहती है कि मेरे होते हुए कोई तुम्हे हाथ भी नहीं लगा सकता। बस इसके बाद जो हुआ उसे देखकर ही आप समझ सकेंगे। तो क्या हुआ जानने के लिए वीडियो देखें।
ऐसे वादों में न पड़ें, यह तो रील है लेकिन पिछले वर्ष हमारे पड़ोसी गांव के एक लड़के की ऐसी ही धुनाई हुई थी। वो रात 12 बजे दीवाल फांद कर हैप्पी होने गया था। pic.twitter.com/Efrks2XwyU
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) February 14, 2025

Facebook



