लड़की से लड़का बनी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, देखें हैरान कर देने वाला Video
Girl turned boy actress Tamannaah Bhatia, watch this shocking video : तमन्ना भाटिया साउथ की बहुत फेमस अभिनेत्री हैं। तमन्ना ने बॉलीवुड में अक्षय, अजय और सैफ अली खान के साथ भी काम किया है। बाहुबली पार्ट 2 ने उन्हें ग्लोबल लेवल का स्टारडम दिया है...
मुंबई । तमन्ना भाटिया साउथ की बहुत फेमस अभिनेत्री हैं। तमन्ना ने बॉलीवुड में अक्षय, अजय और सैफ अली खान के साथ भी काम किया है। बाहुबली पार्ट 2 ने उन्हें ग्लोबल लेवल का स्टारडम दिया है। तमन्ना की गिनती साउथ की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस के रुप में होती है।
Miss B and her Bro👦🏻#f3 @AnilRavipudi @ThisIsDSP @SVC_official @nishkalulla pic.twitter.com/W9dcmHDgnZ
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) May 31, 2022
इन दिनों अभिनेत्री का एक वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो ब्लैक कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है। कैमरे के सामने पोज देकर वो दरवाजा बंद करती है। फिर दरवाजा खोलते ही अचानक अभिनेत्री लड़की से लड़का बन जाती हैं। फैंस अभिनेत्री के इस पोस्ट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।

Facebook



