फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द वापस आ रही है पूजा, गन्दी बातें करने के लिए हो जाएं तैयार
Good news for fans, Pooja is coming back soon, get ready to talk dirty
in dream girl film ananya panday or ayushmann going to work togather: मुंबई :बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना करने वाले आयुष्मान खुराना के दुनिया भर में लाखों फैंस है। बॉलीवुड में लगातार एक के बाद के हिट फिल्म देने वाले आयुष्मान खुराना जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म से वापस धमाल माचने के लिए तैयार है। एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म ड्रीम गर्ल पार्ट 2 में काम करते नजर आने वाले है। बता दे कि इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। वही फिल्म में आयुष्मान खुराना का पूजा डार्लिंग वाला अवतार फैंस को खासा भाया था।
ड्रीम गर्ल पार्ट 2 की शूटिंग हुई शुरू
in dream girl film ananya panday or ayushmann going to work togather:वही अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहा है। जिसके लिए शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट में फिल्म के कुछ करैक्टर को बदल दिया गया है। तो वही कुछ नए किरदारों को इस फिल्म में जगह दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में अब एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के जगहे पे, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोले में नजर आने वाली है।
फिल्म का टीजर हुआ रिलीज़
in dream girl film ananya panday or ayushmann going to work togather: हाल ही में इस फिल्म का एक टीजर रिलीज़ किया गया है जो काफी फनी है। जिसे खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। फिल्म के टीजर में आयुष्मान बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने पर बात करते दिखाई देते हैं. वीडियो में आप सुन सकते है ‘जब उनके दोस्त कहते हैं कि उनका बॉलीवुड तो गया. इसके बाद आयुष्मान कहते हैं. कि फिल्में तो बिल्कुल नहीं चल रहीं, डीवीडी पर भी नहीं चल रही हैं.’ आयुष्मान खुराना बॉलीवुड फिल्मों पर लगे ग्रहण की बात करते हुए मथुरा के मंदिर में पूजा करने की बात कहते हुए दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े: Rewa Gang Rape Case : अब तक गैंगरेप के 5 आरोपी Arrest | CM Shivraj ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
फिल्म अगले साल 29 जून 2023 को होगी रिलीज़
in dream girl film ananya panday or ayushmann going to work togather: वही इस टीज़र को देखकर फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। वही इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने इस फिल्म के रिलीज़ डेट को भी शेयर किया है। जिसके अनुसार ये फिल्म अगले साल 29 जून 2023 को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वापस से आयुष्मान खुराना के पूजा डार्लिंग वाला अवतार को देखने के फैंस काफी एक्साइटेड है।

Facebook



