Hardik Pandya Reaction: क्या फिर जाग उठा हार्दिक के दिल में नताशा के लिए प्यार?.. एक्स वाइफ के इस इमेज पर क्यों हुए फ़िदा? आप भी देखें..

Hardik Pandya Reaction: क्या फिर जाग उठा हार्दिक के दिल में नताशा के लिए प्यार?.. एक्स वाइफ के इस इमेज पर क्यों हुए फ़िदा? आप भी देखें..

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 09:31 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 09:31 PM IST

Hardik Pandya Reaction Natasa Stankovic New Post | hardik pandya and natasa love story

Hardik Pandya Reaction Natasa Stankovic New Post: अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इसी महीने के 9 तारीख के दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पत्नी नताशा से अलग होने का फैसला किया था। उससे करीब 3-4 महीनों पहले तक दोनों के बीच दरार की खबरें थीं।

hardik pandya and natasa love story

Ullu App Actress New Sexy Video: बड़े दिनों बाद पूरा बदन ढकते दिखी उल्लू ऐप की हसीना, किलर अदाओं पर फिदा हुए फैंस

इस पर मुहर तब लगी जब दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की जानकारी शेयर की। जहां पिछले 3-4 महीने से हार्दिक और नताशा एक दूसरे के पोस्ट को ना देखते थे ना लाइक करते थे वहीं अलग होने के बाद कुछ अलग ही देखने को मिला है। हार्दिक ने 24 जुलाई बुधवार को नताशा के नए पोस्ट पर कमेंट किया है और उसे लाइक भी किया है।

nataša stanković boyfriend

Top 5 Benefits Of Sleeping Without Clothes: रात में बिना कपड़ों के सोने से कंट्रोल में रहेगा वजन, साथ ही मिलेंगे ये गजब के फायदे

Hardik Pandya Reaction Natasa Stankovic New Post: गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर मौजूद हैं। हार्दिक टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं। वह कप्तान जरूर नहीं बने मगर वह टीम का अहम हिस्सा हैं। इसी बीच नताशा के पोस्ट पर हार्दिक के कमेंट ने फैंस को विचलित कर दिया। दरअसल नताशा जब से भारत छोड़कर सर्बिया वापस गई हैं तब से उनके बेटे अगस्त्या को लेकर काफी चर्चा हो रही थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp