Hardik Pandya Reaction Natasa Stankovic New Post | hardik pandya and natasa love story
Hardik Pandya Reaction Natasa Stankovic New Post: अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इसी महीने के 9 तारीख के दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पत्नी नताशा से अलग होने का फैसला किया था। उससे करीब 3-4 महीनों पहले तक दोनों के बीच दरार की खबरें थीं।
इस पर मुहर तब लगी जब दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की जानकारी शेयर की। जहां पिछले 3-4 महीने से हार्दिक और नताशा एक दूसरे के पोस्ट को ना देखते थे ना लाइक करते थे वहीं अलग होने के बाद कुछ अलग ही देखने को मिला है। हार्दिक ने 24 जुलाई बुधवार को नताशा के नए पोस्ट पर कमेंट किया है और उसे लाइक भी किया है।
Hardik Pandya Reaction Natasa Stankovic New Post: गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर मौजूद हैं। हार्दिक टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं। वह कप्तान जरूर नहीं बने मगर वह टीम का अहम हिस्सा हैं। इसी बीच नताशा के पोस्ट पर हार्दिक के कमेंट ने फैंस को विचलित कर दिया। दरअसल नताशा जब से भारत छोड़कर सर्बिया वापस गई हैं तब से उनके बेटे अगस्त्या को लेकर काफी चर्चा हो रही थी।