3 साल बाद Hero ने लॉन्च की अपनी सबसे दमदार बाइक, कीमत है मात्र इतनी

New Hero Passion Plus : कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। देश की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 01:17 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 01:17 PM IST

New Hero Passion Plus

नई दिल्ली : New Hero Passion Plus : कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। देश की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी फेमस बाइक पैशन प्लस नए अवतार में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत भी बेहद कम है। दमदार इंजन और आकर्षक लुक से लैस इस बाइक की कीमत 76,301 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जान लें कि करीब 3 साल के गैप के बाद फिर से Passion Plus को कंपनी को मार्केट में उतारा गया है। 2020 में ये डिस्कंटीन्यू हो गई थी। नए अपडेट्स के साथ अब इस Passion Plus को लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें : पूरे देश में बैन होगा अदिपुरुष? आज से राजधानी में सभी हिंदी फिल्मों के प्रर्दशन पर लगा दी गई रोक, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Passion Plus कैसी है

New Hero Passion Plus :  लगभग 3 साल फिर मार्केट में वापसी कर रही बाइक से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। जान लें कि ये बाइक सेल के लिए जब 2020 से पहले उपलब्ध थी तो उस समय ये बेस्ट सेलिंग बाइक मॉडल्स में से एक थी। फिर से लॉन्च हुई Passion Plus बाइक दिखने में बहुत हद तक पिछले मॉडल की तरह ही है। पर इसके बॉडी पैनल में कुछ नए ग्रॉफिक्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Gandhi Shanti Puraskar: उर्दू बाजार से शुरू हुआ था कारोबार, अब मिल रहा ‘गांधी शांति पुरस्कार’, जानिए गीता प्रेस गोरखपुर का इतिहास 

तीन कलर शेड मिलेगी बाइक

जान लें कि Passion Plus अब कुल तीन कलर्स में मार्केट में उपलब्ध है। आप अगर ये बाइक लेना चाहते हैं तो आपके तीन कलर शेड मिल जाएंगे। इसमें स्पोर्ट रेड, ब्लैक हैवी ग्रे और ब्लैक नेक्सस ब्लू शामिल है।

यह भी पढ़ें : Gwalior Accident News: दर्दनाक हादसा.. ओवरलोडिंग से रेलिंग तोड़ नीचे गिरी लिफ्ट, कई मजदूर घायल, कई लोगों के पैर की हड्डियां टूटी

नई Passion Plus के फीचर्स

New Hero Passion Plus :  नई Passion Plus बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर है. इसके अलावा एयर कूल्ड इंजन भी है। इसमें 7.89 hp की पावर है और साथ ही ये 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जान लें कि इसके इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। ये इंजन अब RDE मानकों के मुताबिक अपडेट भी किया गया है. इस बाइक में अपने स्पेशन i3S स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल भी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें