ऋतिक रोशन ऐसे स्टार है जो बोलते कम है और लिखते ज्यादा है उन्होंने हाल ही में ने अपने दादाजी की याद में इतना मार्मिक लिखा है जिसे पढ़ कर किसी का भी दिल पिघल जाएगा।प्रसिद्ध संगीत निर्देशक रोशन लाल नागराथ की 50 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर, पोते ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर एक स्नेहभरा संदेश साझा किया।
Never met my grandfather. Roshan lal Nagrath, I call him daduji. But I know him thru his music. ‘जो वादा किया’ n ‘ताल मिले नदी के जल से’ sooth my soul. He was one of d greatest yet never chased d fame. Today v celebrate his 50th death anniversary. ( d cute kid is my dad