Shefali Jariwala Death: अंतिम विदाई के दौरान पत्नी शेफाली जरीवाला का माथा चूमते नजर आए पति पराग त्यागी, देखकर हर कोई हो गए भावुक

Shefali Jariwala Death: अंतिम विदाई के दौरान पत्नी शेफाली जरीवाला का माथा चूमते नजर आए पति पराग त्यागी, देखकर हर कोई हो गए भावुक

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 08:13 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 08:37 PM IST

Shefali Jariwala Death | Photo Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • शेफाली जरीवाला का अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन
  • पति पराग त्यागी ने अस्पताल पहुंचाया
  • अंतिम विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला

नई दिल्ली: Shefali Jariwala Death एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्टार ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी अचानक निधन से टेलीविजन इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। साथ ही उनके फैंस को गहर सदमा लगा है।

Read More: Bilaspur Road Accident News: तेज रफ़्तार मालवाहक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर 

Shefali Jariwala Death मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात 27 और 28 जून के बीच शेफाली जरीवाला को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया। जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी ने उन्हें मुंबई अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अब उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें तमाम सितारे भी पहुंचे। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: ‘Cow’s brain in biology class: जीव विज्ञान पढ़ाने कक्षा में ले आया ‘गाय का मष्तिष्क!’.. भारी विरोध के बाद स्कूल ने किया बायो के टीचर सस्पेंड

वायरल हो रहे इस वीडियो में पराग त्यागी अंतिम बार पत्नी शेफाली का माथा चूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पराग त्यागी के निवास में शेफाली का अंतिम यात्रा की तैयारियों चल रही थी। इसी बीच एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक्ट्रेस के पति पराग तयागी उन्हें अंतिम विदाई देते हुए उनके चेहरे को चूमते और सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस की मां को भी पार्थिव शरीर के पास रोते हुए देखा जा सकता है।

Read More: CG Hindi News: विकास के हर मोर्चे पर ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा कर रहा छत्तीसगढ़, तपकरा को मिली नई पहचान, सीएम साय ने तहसील कार्यालय का किया शुभारंभ 

आपको बता दें कि शेफाली के निधन की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर परिवार वालों को सौंप दिया है। वे बॉडी घर ले आए और उनका आज अंतिम संस्कार किया गया।

शेफाली जरीवाला का निधन कब हुआ?

शेफाली जरीवाला का निधन 27 और 28 जून की रात को कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ।

शेफाली जरीवाला की मौत की वजह क्या रही?

शेफाली जरीवाला की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।

शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार कहां हुआ?

उनका अंतिम संस्कार मुंबई में उनके निवास स्थान के पास किया गया।