बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह पिटी IB71, जानिए विद्युत की फिल्म ने 8 दिन में कितने करोड़ बटोरे…
बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह पिटी IB71 : IB71 badly beaten at the box office, know how many crores Vidyut's film collected in 8 days...
मुंबई । विद्युत जामवाल की नई फिल्म IB71 दर्शकों को रिझानें में असफल रही। जिसके कारण इस फिल्म ने कभी भी ग्रोथ नहीं दिखाया। शनिवार और रविवार को फिल्म ने ठीक ठाक कलेक्शन किया लेकिन सोमवार के बाद IB71 के कलेक्शन लगातार गिरते चले गए।
Read More: सिर्फ इतने दिन में बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोटों की गड्डी, जानें पैसे जमा करने की लिमिट…
IB71 को वैस तो 45 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है लेकिन फिल्म के कलेक्शन शुरु दिन से ही निराशा जनक निकल कर सामने आए। अपने आठवे दिन IB71 ने मात्र 72 लाख का कलेक्शन किया। इसी के साथ विद्युत जामवाल की IB71 ने शरुआती 8 दिनों में मात्र 11 करोड़ 73 लाख का कलेक्शन किया है।
#IB71 grows on [second] Fri [vis-à-vis first Thu]… Numbers should escalate over the weekend, given the positive trends on weekdays… [Week 2] Fri 72 lacs. Total: ₹ 11.73 cr. #India biz. #Boxoffice
Note: National chains contributed ₹ 48.70 lacs on [second] Fri. pic.twitter.com/tiK5xOZcO2— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2023

Facebook



