Anurag Kashyap Controversial Statement: ‘जातिवाद है ही नहीं तो काहे का ब्राह्मण’, अनुराग कश्यप के बयान से मचा हड़कंप

Anurag Kashyap Controversial Statement: अनुराग ने ब्राम्हण समाज के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए एक विवादित बयान दिया था।

Anurag Kashyap Controversial Statement: ‘जातिवाद है ही नहीं तो काहे का ब्राह्मण’, अनुराग कश्यप के बयान से मचा हड़कंप

Anurag Kashyap Controversial Statement/ Image Credit: Anurag Kashyap X Handle

Modified Date: April 19, 2025 / 12:06 pm IST
Published Date: April 19, 2025 12:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
  • अनुराग कश्यप ने एक कॉन्ट्रोवर्शिल बयान देकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
  • अनुराग ने ब्राम्हण समाज के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए एक विवादित बयान दिया था।

नई दिल्ली: Anurag Kashyap Controversial Statement: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, अनुराग कश्यप ने एक कॉन्ट्रोवर्शिल बयान देकर अपना गुस्सा जाहिर किया। अनुराग ने ब्राम्हण समाज के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए एक विवादित बयान दिया था। अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर स्टोरी में बहुत सी बातें लिखकर शेयर की थी।

यह भी पढ़ें: Naxalite Bunker Bijapur: नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी! बीजापुर की पहाड़ियों में मिला गुप्त बंकर, भारी मात्रा में सामग्री बरामद

खुलकर सामने नहीं आते कायर लोग

Anurag Kashyap Controversial Statement:  अनुराग कश्यप ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म के विवाद से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्री बाई फुले पर था। भाई अगर इस देश में जातिवाद नहीं होता, तो उन्हें क्या जरूरत थी लड़ने की। अब ये ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है या वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ब्राह्मण भारत में जी रहे हैं जो हम देख नहीं पा रहे हैं, बेवकूफ कौन है ये कोई तो समझाए।’

 ⁠

‘मेरा सवाल ये है कि जब फिल्म सेंसर बोर्ड के पास जाती है तो वहां 4 सदस्य होते हैं। ग्रुप्स और विंग्स को कैसे फिल्में पहले देखने को मिल रही हैं? सिस्टम ही खराब है।’ एक और पोस्ट में अनुराग ने लिखा, ‘पंजाब 95, तीस, धड़क 2, फुले, मुझे नहीं पता और कितनी फिल्में हैं जिन्हें ब्लॉक किया गया, जो जातिवादियों, क्षेत्रवादियों, नस्लभेदियों के एजेंडा को एक्सपोज करती हैं। ये शर्म की बात है कि लोग खुलकर बता भी नहीं रहे कि उन्हें फिल्म में किस चीज से दिक्कत है, कायर कहीं के।’

यह भी पढ़ें: Road Accident In UP: बेटे की अस्थि विसर्जन करने जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, 4 लोगों की हुई मौत

सब मिकलकर लोगों को बना रहे बेवकूफ

Anurag Kashyap Controversial Statement:  इंस्टा स्टोरी के अलावा अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर अलग से पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला, पीएम मोदी ने इंडिया में जातिवाद खत्म कर दिया गया है। उसी आधार पर संतोष भी भारत में रिलीज नहीं हुई, अब ब्राह्मण को दिक्कत है फुले से। भैया, जब जातिवाद है ही नहीं तो काहे का ब्राह्मण, कौन हो आप, आप की क्यों सुलग रही है। जब जातिवाद नहीं था तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई क्यों थे, या तो आपका ब्राह्मण समाज यहां नहीं है क्योंकि पीएम मोदी जिनके हिसाब से भारत में जातिवाद नहीं है, या सब लोग मिल के सबको बेवकूफ बना रहे हैं। भाई मिलकर फैसला कर लो। भारत में जातिवाद है या नहीं। लोग बेवकूफ नहीं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही हर तरफ अनुराग की आलोचना होना शुरू हो गई। लगातार हो रही आलोचना को देखते हुए अनुराग कश्यप ने माफी मांगकर सफाई में अपनी बात कही है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अनुराग ने लिखा है कि, मुझे आप लोगों को जितना भी बोलना है, बोलें, लेकिन परिवार को बख्श दें।

यह भी पढ़ें: Ishwar Sahu Fake FB Account: विधायक के फेसबुक अकाउंट से SC और HC पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, वायरल हो रहा पोस्ट 

अनुराग ने मांगी माफ़ी

Anurag Kashyap Controversial Statement:  अपनी एक और पोस्ट में अनुराग कश्यप ने कहा कि, मैं माफी मांगता हूं, पर ये मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं, जिसको गलत तरह से लिया गया और नफरत फैलाई गई। कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं। उन्हें रेप की धमकी मिल रही है, जान से मारने की धनकी दी जा रही है, जो खुद को संस्कारी कहते हैं, वो लोग ये सब कर रहे हैं, तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो, मेरे परिवार ने न कुछ कहा है और न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है। ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो। बाकी मेरी तरफ से माफी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.