IIFA Awards 2025 | Image Source | IIFA X Handle
जयपुर : IIFA Awards 2025: जयपुर में आयोजित हो रहे आईफा अवॉर्ड्स 2025 के 25वें सिल्वर जुबली कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत कर रहे हैं। इस भव्य आयोजन में डिजिटल अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें सितारों ने अपने शानदार अंदाज से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
IIFA Awards 2025: कृति सेनन व्हाइट ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में कृति सेनन ने अपने ग्लैमरस लुक से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना। शाहिद कपूर स्टाइलिश अंदाज में नजर आए शाहिद कपूर, जिन्होंने अपने लुक से फैंस को खूब इम्प्रेस किया। श्रेया घोषाल ट्रेडिशनल अवतार में श्रेया घोषाल ने भी लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने एलीगेंट गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
After winning our hearts with her incredible performance in Do Patti, Kriti Sanon wins the award for Performance in a Leading Role, Female (Film) at the Sobha Realty IIFA Digital Awards 2025. pic.twitter.com/CUvbbsO3Ib
— IIFA (@IIFA) March 8, 2025
IIFA Awards 2025: माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए यह जोड़ी बेहद क्लासी नजर आई। करीना कपूर गोल्डन और रेड कलर की ड्रेस में करीना कपूर बला की खूबसूरत लग रही थीं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विक्रांत मैसी ऑल-ब्लैक लुक में विक्रांत मैसी ने अपनी शार्प पर्सनालिटी का जलवा बिखेरा। करण जौहर अपने यूनिक स्टाइल के लिए मशहूर करण जौहर इस बार भी अलग लुक में नजर आए। वह व्हाइट आउटफिट में बेहद स्टाइलिश दिखे। उर्फी जावेद अतरंगी फैशन के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने फिर एक बार अपने ड्रेसिंग सेंस से सभी को चौंका दिया। उन्होंने ब्लैक ड्रेस में ग्रीन कारपेट पर एंट्री की।