मुंबई। मल्टी टैलेंटेड एक्टर इरफान को आईफा अवॉर्ड्स 2018 में बेस्ट एक्टर के ख़िताब से नवाज़ा गया है। उन्हें ये अवार्ड उनकी फिल्म हिंदी मीडियम के लिए प्रदान किया गया है। लेकिन इरफ़ान अपने इस ख़ुशी के मौके में स्वम उपस्थिति नहीं हो सके क्योकि वो इन दिनो लन्दन में हैं और अपनी डिसीज न्यरोएंडोक्राइन कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।
. @irrfank takes home the IIFA for Performance in a Leading Role – Male!#IIFA2018 pic.twitter.com/TeTCec1yb8
— IIFA Awards (@IIFA) June 24, 2018
एक्टर इरफान खान ने आज सभी का शुक्रिया अपने ट्वीट के माध्यम से किया है। उन्होंने लिखा है. थैंक्यू आईफा और फैंस जो मेरी यात्रा में आप सब मेरे साथ हैं. ज्ञात हो की इरफान ने मार्च महीने में अपनी बीमारी के बारे में ट्वीट के द्वारा ही जानकारी दी थी। उसके बाद से इरफ़ान के चाहने वाले उनकी झलक पाने परेशान थे।
— Irrfan (@irrfank) March 16, 2018
इरफ़ान को हिंदी मीडियम फिल्म के लिए अवार्ड दिया गया है जिसमे उन्होंने एक ऐसे पिता का रोल निभाया था जो अपने बच्चे का एडमिशन दिल्ली के पॉश इलाके स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराने की कोशिश करता है. इसके साथ ही इरफ़ान खान के लिए एक गुड न्यूज़ और है जिससे वे काफी इमोशनल हो गए हैं उनकी आने वाली फिल्म कारवा का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। जिसे दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Emotions. Adventures. Chaos. Experience all of these as you get on board! #KarwaanTrailerOutNow https://t.co/WiEEAaIo5f @MrAkvarious @dulQuer @mipalkar @RonnieScrewvala @rsvpmovies @IshkaFilms @PritiRathiGupta @TSeries
— Irrfan (@irrfank) June 27, 2018