प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस Katrina Kaif ? दुपट्टे से छिपाया बेबी बंप, वायरल हो रहा वीडियो
Katrina Kaif pregnant: कैटरीना कैफ लंबे समय बाद अर्पिता खान की ईद पार्टी में नजर आईं हैं, अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Katrina Kaif pregnant
Katrina Kaif pregnant? अपनी अदाओं से सबको फिदा कर देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने साल 2021 में एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की थी। शादी के बाद से ही फैंस उनकी गुड न्यूज की बाट जोह रहे थे। कई बार कटरीना के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ चुकी है। इसी बीच कटरीना कैफ सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा की ईद पार्टी में नजर आईं हैं।
बता दें कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह दुपट्टे और हाथ से बेबी बंप को छिपाने की कोशिश कर रही हैं! वहीं इस वीडियो में फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो में कटरीना अनारकली पोशाक में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने दुपट्टे और जूती भी कैरी किया है। इस दौरान वो दुपट्टे को पेट के पास रख रही थी। साथ ही उनका हाथ भी ज्यादातर पेट पर था। ऐसे में लोग कयास लगाने लगे कि वो प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप कवर करने की कोशिश कर रही हैं।
Katrina Kaif pregnant: एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “वह प्रेग्नेंट हैं? एक ने कहा वह प्रेग्नेंट लग रही है। एक ने कहा वह प्रेग्नेंट है क्या?
View this post on Instagram
बता दें कि कैटरीना को आखिरी बार फोन भूत में देखा गया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी। अभिनेत्री के पास पाइपलाइन में श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस सह-अभिनीत विजय सेतुपति हैं। सलमान के साथ उनकी टाइगर 3 भी है।

Facebook



