45 की उम्र में दुल्हन बनेंगी ये मशहूर हसीना! शादी को लेकर कहा- ‘ये खूबसूरत एहसास..’
Tanisha Mukerji going to get married! 45 की उम्र में दुल्हन बनेंगी ये मशहूर हसीना! शादी को लेकर कहा- 'ये खूबसूरत एहसास..'
Tanisha Mukerji going to get married!
Tanisha Mukerji going to get married!: ग्लैमर की दुनिया में कई ऐसी मशहूर हसीनाएं हैं, जिन्होंने 40 की उम्र पार करने के बाद भी अभी तक शादी ही नहीं की है। इनमें से कुछ ने बिना शादी के बच्चे गोद ले लिए हैं तो कुछ सिंगल ही अपनी लाइव मजे से जी रही हैं। इन्हीं में से एक है तनीषा मुखर्जी हैं।
Read more: Article 370 Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई आर्टिकल 370, फिल्म देख फैंस ने की जमकर तारीफ, कहा- ‘सुपर हिट फिल्म’
बता दें कि तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की मशहूर हसीना काजोल की बहन है। तनीषा, अरमान कोहली और उदय चोपड़ा जैसे स्टार्स को डेट कर चुकी हैं। हालांकि दोनों के साथ प्यार का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका। हाल ही में तनीषा ने शादी को लेकर अपनी राय दी है। एक्ट्रेस ने कहा, कि लोग जो सोच रहे हैं, उन्हें सोचने देते हैं। उन्हें ऐसा करने का हक है और मुझे मेरी लाइफ प्राइवेट रखने का हक है।
Read more: Kate Sharma New Photo : रेड आउटफिट में केट शर्मा दिए सेक्सी पोज, तस्वीरें देख बेकाबू हुए फैंस
तनीषा ने आगे कहा, कि शादी उन लोगों के लिये बहुत खूबसूरत एहसास है, जो इसे सही तरीके से समझ सकते हैं। लेकिन, जहां तक मेरी बात है तो मैं प्रस्ताव करती रहती हूं और भगवान उसे निपटाते रहते हैं। हर कोई अपनी जिंदगी में एक खास शख्स चाहता है, जिसके साथ वो खुशी-खुशी पूरी जिंदगी बिता सके।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



