Bigg Boss 17: 150 कैमरों के सामने बॉयफ्रेंड के साथ इंटीमेट होने पर भड़के एक्ट्रेस के पिता, बोले- जिंदगी में गलत…

Isha Malviya intimate scene with Samarth Jurel: इस साल का भी बिग बॉस 17 का शो लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2024 / 02:23 PM IST,
    Updated On - January 14, 2024 / 02:23 PM IST

Isha Malviya intimate scene with Samarth Jurel : मुंबई। हर साल की तरह इस साल का भी विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इन दिनों इस शो के कंटेस्टेंट्स ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के रिश्तों पर कई तरह की बातें हो रही है। शो में इनके इंटीमेट सीन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। वहीं इनके रिश्तों को लेकर और बिग बॉस शो में रोमांस को लेकर ईशा मालवीय के पिता नाराज होते नजर आए हैं। मी​डिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशा के पिता बिग बॉस शो में आकर ईशा को उनके बॉयफ्रेंड समर्थ को लेकर ऐसी बात कह दी कि सोशल मीडिया पर इनके चर्चे आग की तरह फैल गए हैं।

Read more: Milind Deora Resigns: मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे को लेकर PM मोदी पर बड़ा आरोप, कांग्रेस ने ‘हेडलाइन मैनेजमेंट’ बताया

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है। इन दिनों बिग बॉस 17 में फैमिली वीक चल रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में आकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। इसी बीच ईशा की भी फैमिली से उनके पिता उनसे मिलने आए। एक्ट्रेस को पिता ने उन्हें बॉयफ्रेंड समर्थ से दूर रहकर गेम खेलने की सलाह दी। शो से बाहर आने के बाद ईशा मालवीय के पिता ने अपनी बेटी और उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल के रिश्ते पर बात की है।

ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस के पिता ने कहा- वो अभी सिर्फ 20 साल की है और उसकी जर्नी शुरू हुई है। मैं जब 20 साल का था, तब मेरे भी काफी दोस्त थे, लेकिन अब मेरे सिर्फ 2 ही दोस्त होंगे। आप सही गलत लोगों से लाइफ में मिलते हैं और जब मिलते हैं तभी पता चलता है कि कौन कैसा है। अगर एक 20 साल की लड़की सोच रही है कि मैं इसके साथ बात करने में कंफर्टेबल हूं, तो वो इसकी पर्सनल चॉइस है।

Read more: Milind Deora Resignation: “युवाओं का यूं पार्टी छोड़ना विचार का विषय”, जानें किसने कही ऐसा बात 

Isha Malviya intimate scene with Samarth Jurel : बेटी ईशा के गेम प्लान पर उनके पिता ने कहा- ईशा पहले दिन से ही बहुत स्ट्रॉन्गली गेम खेल रही है। वो अपने पॉइंट्स सबके सामने रखती है। अपना टास्क अच्छे से पूरा करती है। यही वजह है कि वो 90 दिन तक शो में सर्वाइव कर पाई है। ईशा के पिता ने कहा कि वो अंकिता और विक्की के शुक्रगुजार हैं, क्योंकि उन्होंने उनकी लाडली बेटी का काफी अच्छे से ध्यान रखा है। बता दें कि ईशा-समर्थ को डेट कर रही हैं। दोनों को बिग बॉस में कई बार कभी कंबल में तो कभी आधी रात को रोमांटिक होते हुए देखा गया है। लेकिन पिता ने एक्ट्रेस को बॉयफ्रेंड से अलग सोलो खेलने की सलाह दी है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे