जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्री में से एक हैं, जो सलमान खान के साथ रेस 3 की शूटिंग कर रही हैं। फ़िल्म की यह फ्रैंचाइज़ी अपने एक्शन और स्टाइल के लिए जानी जाती है, ऐसे में हमे सलमान और जैकलीन इस फिल्म में कुछ धमाकेदार एक्शन सीन करते हुए नज़र आएंगे.अपनी खूबसूरत काया को बरकरार रखने के लिए योगा और डांस का सहारा लेने वाली जैकलीन फर्नांडिस ने पिछली फिल्म “ए जेंटलमैन” के चार मिनट के गाने के लिए पोल डांसिंग सीखा था और अब रेस 3 की खास तैयारी को मद्देनजर रखते हुए जैकी ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को नए व्यायाम के रूप में अपना लिया है.
जुड़वा 2 की अभिनेत्री ने एक लंबी अवधि के लिए पोल डांसिंग का अभ्यास किया था जिसका परिणाम अविश्वसनीय था। जैकलीन कुछ महीनों से हर दिन दो घंटे मन लगा कर इसका प्रशिक्षण कर रही है, ये ही नही ट्रेनिंग के दौरान कई बार वो चोटिल भी हो चुकी है। यहाँ तक कि, गीत की शूटिंग समाप्त होने के बाद भी अभिनेत्री ने पोल डांस की क्लास जारी रखी क्योंकि जैकी ने डांस की इस शैली का दिल खोलकर लुत्फ़ उठाया था। लेकिन अब अपने फ़िटनेस दिनचर्या में अभिनेत्री ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को भी शामिल कर लिया है.
जब जैकलीन से इस बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने कहा,मैं अपने किरदार के लिए कुछ नया सीखने में विश्वास करती हूं जो ना केवल मेरे किरदार को उभारता है लेकिन यह मेरे व्यक्तित्व में भी एक नया पहलू जोड़ देता है जो जिंदगीभर मेरे साथ रहता है।जैकी हमेशा अपने प्रदर्शन के जरिये आसमान को छूने की कोशिश करती है और हर बार अपनी भूमिका उत्तम तरीके से अदा करती है।