पब्लिक प्लेस में बिना पैंट के नजर आईं Bigg Boss की ये फेम, नजारा देख उड़ गए फैंस के होश, देखें वायरल तस्वीरें

Jasmin Bhasin look: दिल से दिल तक सीरियल से फैंस के दिल में खास जगह बनाने वालीं जैस्मिन को बिग बॉस ने और भी पॉपुलर कर दिया था। यहां  जैस्मिन का एक अलग ही रूप देखने को मिला थी। वहीं आज एयरपोर्ट पर भी उसी की झलक देखने को मिला।

पब्लिक प्लेस में बिना पैंट के नजर आईं Bigg Boss की ये फेम, नजारा देख उड़ गए फैंस के होश, देखें वायरल तस्वीरें

Jasmine Bhasin was spotted at the airport in a stylish outfit without pants

Modified Date: December 3, 2022 / 11:13 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:13 pm IST

मुंबई। Jasmine Bhasin was spotted at the airport: Bigg Boss फेम और ग्लैमरस एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही स्टाइलिश भी हैं। हाल ही में जैस्मिन भसीन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनके लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एयरपोर्ट पर जैस्मिन का बोल्ड अवतार देखकर हर किसी का होश उड़ा गए।

Food Ordering App: इस वेबसाइट्स ने Swiggy और Zomato को पछाड़ा..! दिवाली पर दे रहा खास ऑफर, जानें डिटेल्स

सिर्फ स्वेटशर्ट में नजर आईं जैस्मिन

Jasmine Bhasin was spotted at the airport: बता दें कि एयरपोर्ट पर जैस्मिन भसीन सिर्फ स्वेटशर्ट में नजर आईं, उन्होंने बिना पैंट के स्टाइलिश आउटफिट को कैरी किया है। दिल से दिल तक सीरियल से फैंस के दिल में खास जगह बनाने वालीं जैस्मिन को बिग बॉस ने और भी पॉपुलर कर दिया था। यहां  जैस्मिन का एक अलग ही रूप देखने को मिला थी। वहीं आज एयरपोर्ट पर भी उसी की झलक देखने को मिला। हालांकि, जैस्मिन के साथ अली गोनी की जगह पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल नजर आए।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ट्रेडिशनल अवतार में बॉलीवुड की इस हसीना ने ढाया कहर, खूबसूरती देख नजरें नहीं हटा पाएंगे फैंस

फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे सितारें

Jasmine Bhasin was spotted at the airport: दरअसल, जैस्मिन अब पंजाबी फिल्मों का रुख कर चुकी हैं और जल्द ही उनकी हनीमून नाम की फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसमें उनके अपोजिट गिप्पी ग्रेवाल भी हैं। बता दें कि ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म की स्टार कास्ट दिन रात इसके प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में जैस्मिन और गिप्पी मुंबई पहुंचे ताकि वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कर सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में