Jetha Lal Left TMKOC News: अब जेठा लाल ने छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? Image Source: Screengrab
मुंबई: Jetha Lal Left TMKOC News टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शुद्ध पारिवारिक कॉमेडी शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में लगातार एक्टर-एक्ट्रेस के छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। पहले दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी, फिर सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली, तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा और रोशन सिंह सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले गुरुचरण सिंह शो को अलविदा कह चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि जेठा लाल का रोल में नजर आने वाले दिलीप जोशी ने भी शो को अलविदा कह दिया है।
Jetha Lal Left TMKOC News जेठा लाल के तारक मेहता छोड़ने की खबरों को लेकर शो के निर्माता असित मोदी का भी बयान सामने आया है। असित ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ”सोशल मीडिया एक ऐसा क्षेत्र बन गया है, जहां सब कुछ निगेटिव है। इसलिए पॉजिटिव सोच रखना ज़रूरी है।” वहीं, एक अन्य मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि ”जब भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी कोई खबर आती है, तो वह हमेशा लोगों का ध्यान खींचती है। उन्होंने बताया कि कई बार शो के बारे में संवेदनशील या भ्रामक बातें भी लिखी जाती हैं।”
उन्होंने कहा, “लेकिन सच कहूं तो, मैं इसकी ज़्यादा परवाह नहीं करता। अगर मैं हर अफवाह पर प्रतिक्रिया देने लगूं, तो यह कभी नहीं रुकेगी। हाल ही में, जेठालाल (दिलीप जोशी जी) अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण कुछ समय के लिए शो में नहीं दिखे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। कहानी का हमेशा एक ही किरदार के इर्द-गिर्द घूमना संभव नहीं होता। लोग कुछ भी मान लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन मैं कहानी पर ध्यान केंद्रित करता हूं और इन अफवाहों को नज़रअंदाज़ करता हूं।”
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से एक पारिवारिक धारावाहिक रहा है। इस शो का उद्देश्य खुशियां फैलाना है और वह चाहते थे कि लोग अच्छा सोचें, क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर गलत जानकारी फैलाना या कुछ अनुचित कहना सही नहीं है। उन्होंने TMKOC के अहम किरदारों दिलीप और मुनमुन के शो छोड़ने की अफवाहों पर कहा,’जेठालाल’ और ‘बबीता’ के हिट सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से बाहर होने की खबरें तब सामने आईं जब शो के फैंस ने देखा कि वे काफी लंबे समय से पर्दे से गायब हैं। वे ‘भूतनी’ वाले एपिसोड में भी नहीं दिखे। खबर है कि एक नए प्लॉट में गोकुलधाम सोसाइटी के ज़्यादातर लोग एक भूतिया बंगले में छुट्टियां मना रहे हैं। ‘जेठालाल’ और ‘बबीता’ शो में नहीं दिखे और फिर फैंस ने अनुमान लगाया कि शायद दोनों शो छोड़ चुके हैं।