Kota Factory Season 3 Release Date
Kota Factory Season 3 Release Date: ‘द वायरल फीवर’ (TVF) की मोस्ट पॉपुलर सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ को फैंस ने खूब प्यार दिया था। इस सीरीज के दोनों सीजन हीट हुए। ऐसे में तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। सूत्र से जानकारी मिली है कि सीजन 3 को जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी कंफर्म तारीख सामने नहीं आई है।
नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे सीजन 3
बता दें कि जितेंद्र कुमार की ‘कोटा फैक्ट्री’ आईआईटी-जेईई और एनईईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की स्टोरी पर आधारित है। 2019 में इसका पहला सीजन यूट्यूब पर शुरू हुआ और इसे इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि साल 2021 में नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन को रिलीज किया। फरवरी महीने में, नेटफ्लिक्स ने छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाली नई चुनौतियों को प्रदर्शित करते हुए कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन टीजर रिलीज किया था। साथ ही कैप्शन में लिखा गया था “ अपनी पेंसिलें तेज कर लें और सारे फॉर्मूले याद रखें- जीतू भैया और उनके छात्र अब तक की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हो रहे हैं।”
कोटा फैक्ट्री कास्ट
बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री’ को राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित किया गया है। इस वेब शो में जितेंद्र कुमार और अहसास चन्ना के अलावा आलन खान, मयूर मोरे, रंजन राज जैसे स्टार्स नजर आएंगे। वहीं इस बार शो में तिलोत्मा शोम भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।