Kajol Sindoor Khela Video: सिंदूर खेला के दौरान सेक्यूरिटी गार्ड ने एक्ट्रेस काजोल के साथ की बदसलूकी, ‘सिंघम’ की पत्नी ने दिया खतरनाक रिएक्शन, देखिए वीडियो

Kajol Sindoor Khela Video: सिंदूर खेला के दौरान सेक्यूरिटी गार्ड ने एक्ट्रेस काजोल के साथ की बदसलूकी, 'सिंघम' की पत्नी ने दिया खतरनाक रिएक्शन, देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 01:41 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 01:42 PM IST

Kajol Sindoor Khela Video: सिंदूर खेला के दौरान सेक्यूरिटी गार्ड ने एक्ट्रेस काजोल के साथ की बदसलूकी / Image: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • एक शख्स ने अचानक काजोल का हाथ पकड़कर खींच लिया
  • काजोल के पति अजय देवगन भी बेटी नीसा देवगन और बेटे युग के साथ पंडाल पहुंचे
  • 'सिंघम' की पत्नी ने दिया खतरनाक रिएक्शन

मुंबई: Kajol Sindoor Khela Video नवरात्रि के बाद दूर्गा पूजा की धूम देखते ही बनती है। दूर्गा पूजा के दौरान बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस सिंदूर खेलने के दूर्गा पंडाल तक पहुंचतीं हैं। इस बार भी काजोल, रानी मुखर्जी सहित कई एक्ट्रेस ने दुर्गा पंडाल पर पहुंचकर सिंदूर खेला, लेकिन इस दौरान काजोल के साथ वहां मौजूद गार्ड ने बदसलूकी कर दी। काजोल के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Kajol Sindoor Khela Video दरअसल भीड़ के बीच सीढ़ियों से नीचे उतरते समय अचानक एक शख्स (जो उनका बॉडीगार्ड बताया जा रहा है) ने काजोल का हाथ पकड़कर उन्हें ऊपर की ओर खींच लिया। अचानक हुई इस हरकत से काजोल घबरा गईं और वहां मौजूद लोग भी चौंक उठे थे। काजोल के अजीब से रिएक्शन वाला ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग बॉडीगार्ड को दोषी मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे काजोल की ही गलती बता रहे हैं।

 

इस दौरान काजोल ने देवी दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया। इसी रस्म के तहत छोटी बहन तनिषा मुखर्जी ने उनके पैर छुए और फिर दोनों बहनें गले मिलती नजर आईं। इस खूबसूरत पल को देखकर फैंस ने बहनों के रिश्ते की जमकर तारीफ की है। काजोल और रानी मुखर्जी लगातार पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री की कई हस्तियों से भी मुलाकात की। इनमें जया बच्चन,सुमोना चक्रवर्ती, प्रियंका चोपड़ा, जेनेलिया डिसूजा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी शामिल थे। काजोल ने सभी सेलेब्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

विजयादशमी के अवसर पर काजोल के पति और एक्टर अजय देवगन भी बेटी नीसा देवगन और बेटे युग के साथ पंडाल पहुंचे थे। इस मौके पर अजय ने पारंपरिक परिधान धारण किया हुआ था। उन्होंने इस खास मौके पर पत्नी काजोल, साली तनिषा, अयान मुखर्जी और अपने भतीजों दानिश और अमन देवगन के साथ फोटो सेशन कराया।

ये भी पढ़ें

नवरात्रि के बाद चांदी की कीमतों में भूचाल! एक ही दिन में 2000 रुपये की भारी गिरावट, जानिए आज का ताजा भाव 

कफ सीरप पीने से 6 बच्चों की मौत, 30 से अधिक बीमार, ड्रग विभाग ने फार्मा कंपनी पर मारी रेड, छापेमारी से खुल सकते हैं कई राज़

 

काजोल के साथ पंडाल में "क्या" अप्रिय घटना हुई?

भीड़ के बीच सीढ़ियों से उतरते समय, काजोल के बॉडीगार्ड ने उन्हें अचानक खींच लिया, जिससे वह घबरा गईं।

काजोल किस रस्म में शामिल होने के लिए "पंडाल" पहुंची थीं?

काजोल सिंदूर खेला रस्म में शामिल होने के लिए दुर्गा पंडाल पहुंची थीं।

वायरल वीडियो में काजोल के साथ "कौन" सा शख्स बदसलूकी करता नजर आ रहा है?

वीडियो में काजोल के साथ उनका बॉडीगार्ड (सुरक्षाकर्मी) बदसलूकी करता नजर आ रहा है।

विजयादशमी के मौके पर काजोल के साथ "कौन" से परिवार के सदस्य पंडाल पहुंचे?

विजयादशमी के मौके पर काजोल के पति अजय देवगन, बेटी नीसा और बेटा युग पंडाल पहुंचे थे।

सिंदूर खेला के दौरान काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी ने "क्या" किया?

सिंदूर खेला के दौरान काजोल की छोटी बहन तनिषा मुखर्जी ने उनके पैर छूए और फिर दोनों बहनें गले मिलीं।