फेमस कॉमेडियन की पत्नी के साथ कामवाली ने की ये हरकत, वीडियो देख हैरान हुए लोग

Kamwali did this act with actress Kashmira : कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कृष्णा और उनकी पत्नी एक दूसरे के साथ मस्ती

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

मुंबई : Kamwali did this act with actress Kashmira : कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कृष्णा और उनकी पत्नी एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए दीखते हैं, लेकिन इस बार कश्मीरा के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। कृष्णा के घर में काम करने वाली महिला ने कश्मीरा को जमीन पर घसीट दिया। कश्मीरा ने खुद इसका वीडियो वायरल किया है।

यह भी पढ़े : ईओडब्ल्यू के चंगुल में ऐसे फंसे ‘घोटालेबाज बिशप’, जांच एजेंसी लगातार कर रही थी ट्रेस, कई राजों से उठ सकता है पर्दा 

Kamwali did this act with actress Kashmira : वीडियो में देखा जा रहा है कि उनकी काम वाली बाई उन्हें पैर पकड़कर खींच रही है और वे दर्द से बुरी तरह चिल्ला रही हैं। । कश्मीरा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मुझे मसाज से नफरत है।” उनके वीडियो उनके चाहने वाले भी तरह-तरह के कमेंट करते हैं।

यह भी पढ़े : श्वेता तिवारी के बोल्ड अंदाज पर फ़िदा हुए फैंस, फोटों देख आप भी हो जाएंगे दीवाने 

मसाज से भागते नजर आई कश्मीरा

Kamwali did this act with actress Kashmira : वीडियो में देख सकते हैं कि कश्मीरा चेयर पर बैठी हैं और एक महिला उनका मसाज कर रही है। लेकिन कश्मीरा के चेहरे के हावभाव देखकर समझ आ रहा है कि इस मसाज से उन्हें आराम कम, दर्द ज्यादा मिल रहा है। वे मसाज के लिए मना कर रही हैं। लेकिन महिला रुक नहीं रही है। बाद में कश्मीरा वहां से भागने की कोशिश करती हैं। लेकिन महिला उनकी टांग खींचकर उन्हें खींचने लगती है। इस पर कश्मीरा जोर-जोर से चीखती हैं कि उन्हें मसाज नहीं कराना है। लेकिन इसका भी कोई असर नहीं होता।

यह भी पढ़े : Gyanvapi Shrinagar Gauri case: सुनवाई योग्य है ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला, जिला कोर्ट का अहम फैसला

पति कृष्णा समेत दोस्तों ने कमेंट में लिए मजे

Kamwali did this act with actress Kashmira : कश्मीरा के वीडियो पर कमेंट करते हुए उनके पति कृष्णा और दोस्तों ने मजेदार कमेंट किए हैं। कृष्णा ने लिखा है, “इसको मैंने ही पैसे दिए थे तुम्हे टॉर्चर करने के।” कश्मीरा की दोस्त तनाज ईरानी ने लिखा है, “OMG! जिन्हें मैं जानती हूं, उनमें आप संभवतः पहली स्टार होंगी, जो मसाज को एन्जॉय नहीं करती है।” कश्मीरा की ननद और कृष्णा की बहन ने कमेंट करते हुए लिखा है, “मुझे पता है कि तुम्हे मसाज से कितनी नफरत है, उसे मेरे पास भेज दो।” कश्मीरा के दोस्त बख्तियार ईरानी ने पूछा है, “क्या दबा दिया दीदी? मेरी दोस्त दर्द में है।”

यह भी पढ़े : त्योहार से पहले सोने के दाम में आई भारी गिरावट, 5596 रुपए से भी नीचे गिरा गोल्ड, जाने क्या है ताजा भाव 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक