Kangana Ranaut on Javed Akhtar: कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच इस मामले में हुई सुलह, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Kangana Ranaut on Javed Akhtar: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच मानहानि मामले में सुलह हो गई है।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 05:59 PM IST

Kangana Ranaut on Javed Akhtar/ Image Credit: Kangana Ranaut Instagram

HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच मानहानि मामले में सुलह हो गई है।
  • कंगना रनौत ने कहा कि सिनेमा के दिग्गज अख्तर मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान ‘‘दयालु और उदार’’ रहे।
  • एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है।

मुंबई: Kangana Ranaut on Javed Akhtar: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच मानहानि मामले में सुलह हो गई है। खुद कंगना रनौत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ दायर काफी समय से लंबित मानहानि के मामले को मध्यस्थता के जरिए सुलझा लिया है। सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर गीतकार के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि सिनेमा के दिग्गज अख्तर मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान ‘‘दयालु और उदार’’ रहे।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio in Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में रिलायंस जियो का अनोखा रिकॉर्ड.. 5जी नेटवर्क पर 2 करोड़ से ज्यादा कॉल, 40 करोड़ बार नेट सर्फिंग भी

कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Kangana Ranaut on Javed Akhtar: कंगना रनौत ने ‘कैप्शन’ में लिखा, ‘‘आज, जावेद जी और मैंने मध्यस्थता के माध्यम से अपना कानूनी मामला (मानहानि का मामला) सुलझा लिया है। मध्यस्थता के दौरान जावेद जी बहुत दयालु और उदार रहे हैं। उन्होंने मेरे निर्देशन वाली अगली फिल्म के लिए गीत लिखने पर भी सहमति जताई।’’ जावेद अख्तर ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। जावेद अख्तर ने 2020 में रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद अख्तर का आरोप है कि, टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान रनौत ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।

Image Credit: Kangana Ranaut Instagram

यह भी पढ़ें: CM Sai Statement: ‘हमारी सरकार आज सभी वर्गों के लिए कर रही काम’, राज्यपाल के अभिभाषण पर आया सीएम साय का वक्तव्य 

कंगना ने जावेद अख्तर के खिलाफ दर्ज करवाई थी शिकायत

Kangana Ranaut on Javed Akhtar: बता दें कि, कंगना रनौत ने 2021 में मजिस्ट्रेट की अदालत में अख्तर के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर आपराधिक धमकी देने एवं उनका अपमान करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2016 में अख्तर ने उनके आवास पर मुलाकात के दौरान उन्हें आपराधिक रूप से धमकाया और मांग की कि वह एक सह-कलाकार से माफी मांगें