Kangana Ranaut Viral Video: रावण दहन के दौरान नहीं चला कंगना का तीर, अब सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलर्स का शिकार, वीडियो हुआ वायरल

रावण दहन के दौरान नहीं चला कंगना का तीर, अब सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलर्स का शिकार, वीडियो हुआ वायरल! Kangana Ranaut trolled

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 08:57 AM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 09:16 AM IST

This browser does not support the video element.

नई दिल्ली। Kangana Ranaut trolled 24 अक्टूबर को पूरे देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया गया। इस दौरान देश के कोने- कोने में रावण के पुतलों को जलाया गया। देश के हर हिस्से में अलग-अलग ट्रेडिशन के साथ 10 सिर वाले रावण का दहन कर के अच्छाई पर बुराई की जीत का संदेश दिया गया। रावण दहन का सौभाग्य बॉलीवुड के सेलिब्रिटी को भी मिला। इस दौरान दिल्ली के फेमस रामलीला मैदान इस बार 50 साल से चली आ रही प्रथा को बदला गया। इतने साल में पहली बार किसी महिला ने रावण का दहन किया। ये महिला कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत थी।

Read More: आज बन रहा इन राशि वालों का शुभ संयोग, मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, चमक जाएगी तकदीर… 

Kangana Ranaut trolled यहां कंगना के हाथों से रावण दहन किया गया। लेकिन जब कंगना मंच से रावण पर निशाना साध रही थीं तब वे कमान (धनुष) संभाल नहीं पा रही थीं, जिससे उनका तीर फिसल कर नीचे गिर रहा था। उनका ये वीडियो अब सोशल मी​डिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ट्रोलर्स खूब मजे ले रहे हैं।

Read More: MP Candidate List: भारी विरोध के बीच कांग्रेस बदल सकती है इन 5 सीटों पर कैंडिडेट, इस दिन करेगी घोषणा… 

एक यूजर ने ट्विटर पर उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ज़ुबान और नज़रों से से तीर चलाना बहुत आसान है। तो वहीं दूसरे यूजर ने उनका वीडियो शेयर करके कंगना को फर्जी हिंदू बता दिया। दिनेश कुमार नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर पर कंगना वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि ‘उड़ता हुआ तीर लेने वाले, असली तीर नही चला सकते। देखलो फर्जी राजपूत क्या कर रही है तीर के साथ। कंगना फर्जी हिंदू है।’

Read More: MP Election 2023: चुनाव में जीत के लिए किस्मत आजमा रही बसपा सुप्रीमो मायावती, इन जिलों में निकालेंगी रैली… 

एक यूजर लिखते हैं “रावण का पुतला लगा हुआ था,लोग इंतजार में थे कि एक जलता हुआ तीर आयेगा और रावण दहन होगा, कमान कंगना के हाथ में थी. कंगना ने धनुष में तीर डाला और कोशिश करती रहीं कि तीर सही तरह से निशाने पर लग जाए पर ये हो ना सका, फिर रावण को कंगना पर तरस आ गया और रावण खुद ही शर्म से जल कर दहन हो गया.”

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें