पंगा गर्ल कंगना का इस एक्टर से शुरू हुआ पंगा, बिना नाम लिए कह दिया ‘नशेड़ी’, जानें क्या हैं मामला..

पंगा गर्ल कंगना का इस एक्टर से शुरू हुआ पंगा, बिना नाम लिए कह दिया ‘नशेड़ी’, जानें क्या हैं मामला..

Kangana targets Ranbir over Ramayana film

Modified Date: June 11, 2023 / 01:10 pm IST
Published Date: June 11, 2023 1:10 pm IST

मुंबई: बॉलीवुड से खबरे निकलकर आ रही हैं की निर्देशक नितेश तिवारी रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को लेकर एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। (Kangana targets Ranbir over Ramayana film) नितेश रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमे राम की भूमिका में रणबीर कपूर नजर आएंगे जबकि रावण के लिए उन्होंने केजीएफ स्टार यश का नाम चुना हैं। अब जैसे ही यह खबर आम हुई बॉलीवुड की पंगा गर्ल यानी कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने सीधे तौर पर रणबीर का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों ही इशारों में उनपर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं बल्कि कंगना ने उन्हें नशेड़ी तक कह दिया।

आम आदमी पार्टी के मंच पर पहुंचे कपिल सिब्बल, केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

कंगना ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा ‘अभी मैंने सुना कि बॉलीवुड फिल्म ‘रामायण’ आएगी। जिसमें स्किनी रैट (जो खुद को एक्टर कहता है) वह दिखाई देने वाला है। उसे थोड़े सन टैन की जरूरत है और हां दिमाग की भी। वह अंडर हैंड पीआर स्टंट करने के लिए काफी लोकप्रिय है। वह ड्रग एडिक्ट है और लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता भी कई बार देखा गया है।”

 ⁠

कंगना यही नहीं रुकी, उन्होंने आगे लिखा की ‘”पहले उसने खुद को भगवान शिव समझा था और फिल्म में दिखाया भी था। इस फिल्म को किसी ने नहीं देखा और वो अब इसके और पार्ट्स बनाने की सोच रहा है। अब वही शख्स फिल्म में भगवान राम की भूमिका अदा करता नजर आएगा।”

गोंचा महापर्व की तैयारी हुई शुरू, अद्भुत रस्मों को मनाने यहां विदेशों से भी आते हैं पर्यटक

कंगना ने केजीएफ स्टार यश को लेकर लिखा की ‘”वहीं, एक यंग साउथ सुपरस्टार हैं जो खुद के लिए कहते हैं कि वह सेल्फमेड हैं। वह एक फैमिली मैन भी हैं और पारंपरिक चीजों में भरोसा रखते हैं। (Kangana targets Ranbir over Ramayana film) वह थोड़े भगवान राम की तरह दिखते हैं। उनके फैशियल फीचर्स अच्छे हैं, पर वह रावण की भूमिका में नजर आएंगे। किस तरह का कलयुग है ये? जय श्री राम।”

Kangana Takes Indirect Dig at Ranbir Over Ramayan Casting, Claims 'He Is  Infamous For Nasty…'

इस तरह कंगना अपने इस पोस्ट को लेकर एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown