‘मैं अपनी मां के लिए अंडरगारमेंट खरीदने जाता हूं, इससे कोई आपत्ति नहीं’ करण जौहर ने मीडिया के सामने किया खुलासा
'मैं अपनी मां के लिए अंडरगारमेंट खरीदने जाता हूं, इससे कोई आपत्ति नहीं' करण जौहर ने मीडिया के सामने किया खुलासा! Karan Johar mother Bra
मुंबई: Karan Johar mother Bra बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कभी वो अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं तो कई बार रिलेशनशीप को लेकर भी उनकी चर्चा होती रही है। लेकिन इस बीच करण जौहर ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे फिर वो सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल करण जौहर ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया है कि वो भी अपनी मां के लिए ब्रा खऱीदते हैं, उन्हें इसमें कभी कोई प्रॉब्लम नहीं लगी। लेकिन कुछ दोस्तों को आपत्ति जरूर हुई थी।
Karan Johar mother Bra दरअसल करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘ये कभी भी टैबू टॉपिक नहीं था। मैं उनके (मां) लिए ब्रा खरीदने के लिए शॉपिंग करने गया था और इसमें मुझे कभी कोई प्रॉब्लम नहीं हुई। लेकिन मुझे पता है कि जब मैंने ऐसा किया, तो मेरे कुछ दोस्त भी थे जो मेरे साथ थे, वो भयभीत हो गए थे कि मैं वास्तव में ये कर रहा था और मैं ये काम अपनी किसी फीमेल फ्रेंड से क्यों नहीं करवा रहा था। और मैं सोच रहा था, क्यों?
Read More: शादी के बाद क्यों पहनी जाती है नथ, खास है वजह, महिलाओं को इस दर्द से मिलती है राहत
उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां ने खुद पूछा है तो मैं इसे करने के लिए किसी और को क्यों भेजूंगा। मेरी मां अब 81 साल की हैं और अब जब उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है और मैं ऐसी जगह पर होता हूं, जहां वो चीज होती है तो मुझे जाकर वो चीज खरीदनी पड़ती है, जो वो चाहती हैं। ये एक ब्रा हो सकती है, ये कोई दूसरी चीज हो सकती है।’ उन्होंने आगे ये भी कहा कि उन्हें पता था कि मूवी का वो सीन कुछ लोगों के लिए अनकंर्फटेबल हो सकता है, लेकिन वही प्वॉइंट था।
Read More: अनुराग कश्यप की बेटी की सगाई में पहुंची सुहाना, फीका पड़ा बाकी स्टार किड्स का जलवा
करण जौहर ने आगे कहा, ‘मेरे लिए, वो सीन बहुत ऑर्गेनिक था, क्योंकि मुझे पता था कि इसके चारो तरफ एक डिस्कम्फर्ट था। वहां (मूवी में) एक लाइन थी, जहां चुरनी कहती है, ‘सदियों से औरतें मर्दों के लिए चड्ढियां घिस रही हैं और तुम एक ब्रा को नहीं छू सकते?’ ये भी एक बहुत ही निश्चित था कि लोग इसके बारे में क्या महसूस करते हैं।’

Facebook



