Karishma Sharma Accident News: लोकल ट्रेन से कूद गई बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल / Image source: Instagram
मुंबई: Karishma Sharma Accident News ‘रागिनी MMS रिटर्न’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों में काम करके अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं हैं। हादसे में घायल करिश्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा मुंबई के चर्चगेट के पास हुआ है। वहीं, अब करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर हादसे को लेकर खुलासा किया है।
Karishma Sharma Accident News करिश्मा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि ‘कल चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जाते समय मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया। जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और मैंने देखा कि मेरा दोस्त ट्रेन में नहीं चढ़ सका है। डर की वजह से मैं ट्रेन से कूद गई। बदकिस्मती से मैं पीठ के बल गिर गई, जिससे मेरा सिर जमीन पर टकरा गया। मुझे पीठ में चोट लग गई है, मेरा सिर सूज गया है और मेरी बॉडी पर चोट के निशान हैं।’
करिश्मा ने आगे पोस्ट में लिखा, ‘डॉक्टर ने एमआरआई कराने की सलाह दी है, जिससे पता चल सके कि सिर की चोट गंभीर तो नहीं है। मैं एक दिन तक डाक्टर्स की देख-रेख में रहूंगी। मुझे कल से बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन मैं मजबूत बनी हुई हूं। प्लीज मेरे जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कीजिए। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’