Karishma Sharma Accident News: लोकल ट्रेन से कूद गई बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल, बताया क्यों किया ऐसा

Karishma Sharma Accident News: लोकल ट्रेन से कूद गई बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल, बताया क्यों किया ऐसा

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 02:21 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 02:21 PM IST

Karishma Sharma Accident News: लोकल ट्रेन से कूद गई बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल / Image source: Instagram

HIGHLIGHTS
  • एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा एक शूटिंग के लिए जा रही थीं
  • करिश्मा की पीठ, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई
  • करिश्मा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर इस हादसे की जानकारी दी

मुंबई: Karishma Sharma Accident News ‘रागिनी MMS रिटर्न’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों में काम करके अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं हैं। हादसे में घायल करिश्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा मुंबई के चर्चगेट के पास हुआ है। वहीं, अब ​करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर हादसे को लेकर खुलासा किया है।

Read More: Bilaspur News: अनजान नंबर से कॉल… महिला को दिखाया करोड़ों का सपना, फिर इस ऐप से जो हुआ जानकर पुलिस भी हैरान

Karishma Sharma Accident News करिश्मा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि ‘कल चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जाते समय मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया। जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और मैंने देखा कि मेरा दोस्त ट्रेन में नहीं चढ़ सका है। डर की वजह से मैं ट्रेन से कूद गई। बदकिस्मती से मैं पीठ के बल गिर गई, जिससे मेरा सिर जमीन पर टकरा गया। मुझे पीठ में चोट लग गई है, मेरा सिर सूज गया है और मेरी बॉडी पर चोट के निशान हैं।’

करिश्मा ने आगे पोस्ट में लिखा, ‘डॉक्टर ने एमआरआई कराने की सलाह दी है, जिससे पता चल सके कि सिर की चोट गंभीर तो नहीं है। मैं एक दिन तक डाक्टर्स की देख-रेख में रहूंगी। मुझे कल से बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन मैं मजबूत बनी हुई हूं। प्लीज मेरे जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कीजिए। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’

Read More: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमतें सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए आज के ताजा रेट 

हादसा "कहाँ" हुआ?

हादसा मुंबई के चर्चगेट स्टेशन के पास हुआ।

करिश्मा शर्मा ने चलती ट्रेन से "क्यों" छलांग लगाई?

उन्होंने चलती ट्रेन से इसलिए छलांग लगाई क्योंकि वह अपने दोस्त को ट्रेन में चढ़ते न देख डर गईं थीं।

करिश्मा शर्मा की "हालत" कैसी है?

हादसे में उन्हें सिर और पीठ में चोटें आई हैं और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। सिर की चोट की गंभीरता जानने के लिए एमआरआई होना है।

करिश्मा शर्मा ने किस-किस "फिल्म" में काम किया है?

करिश्मा शर्मा ने 'रागिनी MMS रिटर्न' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों में काम किया है।

हादसे के बाद करिश्मा ने क्या "अपील" की है?

करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस से उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।