Kartik aaryan: ऋतिक रोशन की खूबसूरत बहन को डेट कर रहा है ये एक्टर!, दिवाली की रात एक्ट्रेस के साथ…

Kartik aaryan and pashmina roshan dating : बॉलीवुड के सबसे टॉप एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन इन दिनों मीडिया में छाए हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

kartik aaryan and pashmina roshan dating

Kartik aaryan and pashmina roshan dating : बॉलीवुड के सबसे टॉप एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन इन दिनों मीडिया में छाए हुए हैं। उनकी फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस जमकर प्यार, दुलार बरसा रहे हैं।  फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार्स के बारे में हर छोटी से छोटी डिटेल जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। कार्तिक आर्यन को लेकर बड़ी गॉसिप सामने आई है।

‘पिंकविला’ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन की लंबी-चौड़ी मुलाकातें एक-दूसरे के घर पर अक्सर हो रही हैं और इससे पता चल रहा है कि उनके बीच कुछ तो है। इससे पता चल रहा है कि कार्तिक और पश्मीना ‘सिर्फ अच्छे दोस्त’ से कहीं ज्यादा हैं। कार्तिक के करीबी सूत्रों का दावा है कि जब वह काम नहीं कर रहे होते हैं, तो वह पश्मीना के साथ अपने घर पर चिल करना पसंद करते हैं। वे दोनों शटरबग्स के ध्यान से बचने के लिए अपनी कारों को अपने-अपने घरों में वापस भेज देते हैं।

Read more: निर्भया जैसी हैवानियत… आंखें फोड़कर डाला था तेजाब, लाश के साथ भी किया ऐसा काम, तीनों आरोपी हो गए बरी, फिर कातिल कौन? 

कौन हैं पश्मीना ?
फिल्म निर्माता राजेश रोशन की बेटी और स्टार ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत करने की तैयारी कर रही हैं। पश्मीना रोशन ‘इश्क विश्क’ के अगले पार्ट में एक्टिंग करेंगी, जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव थे। ‘इश्क विश्क’ एक आने वाली उम्र की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें कपूर और राव के साथ विशाल मल्होत्रा और शेनाज ट्रेजरी ने अभिनय किया था।

Read more: Lava Blaze 5G: देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, महज इतने रुपए में आपकी जेब में होगा ये मोबाइल 

एक सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि दिवाली के दिन कार्तिक ने जुहू में अपने नए मैकलारेन में अपनी बेहद ‘करीबी दोस्त’ पश्मीना के साथ थे। जाहिर है, Jio World Drive उनका पसंदीदा लेट-नाइट डेस्टिनेशन है और patisserie Cou Cou उनका पसंदीदा जॉइंट है। दोनों के बीच जमकर मुलाकातें हो रही हैं और दोनों साथ में अच्छा वक्त बिता रहे हैं।