खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी के साथ जमकर किया रोमांस,प्यार में डूबे दोनों, झटके में वीडियो हो गया वायरल
Khesari Lal Yadav did a lot of romance with Kajal Raghwani, both were in love, the video went viral in an instant.
Bhojpuri Song: योगेश राज मिश्रा के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में वैसे तो खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा अवस्थी लीड रोल में थीं। लेकिन इस फिल्म में आइटम डांस नंबर है, जिसमें काजल राघवानी ने धमाल मचा दिया। खेसारी और काजल की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं और यही कारण है कि ‘पागल बनाइबे का पतरकी’ को भी बंपर सफलता मिली।
बॉलीवुड के अलावा आज दक्षिण और भोजपुरी सिनेता का जादू कई लोगों पर सवार है। शादी, पार्टियों में भोजपुरी के गाने धूम मचाते है। इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्मों को भी कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन एवं अन्य अभिनेताओं ने भोजपुरी को एक अलग ही पहचान दी है। इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक हिट है।

Facebook



