Kourtney Kardashian Photos: सिल्वर कलर की शार्ट ड्रेस में कर्टनी कार्दशियन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें बेहद बोल्ड तस्वीरें
Kourtney Kardashian raised the internet in a silver short dress
- Kourtney Kardashian हॉलीवुड इंडस्ट्रीज की बेस्ट मॉडल्स और एक्ट्रेस में से एक कर्टनी कार्दशियन को आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं है जो जानता न हो, वह हमेशा ही अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए अपने फैंस के बीच चर्चाओं में बनी रहती है। (फोटो साभार : Instagram @kourtneykardash)
- kourtney kardashian net worth कर्टनी कार्दशियन ने अपनी तस्वीरों से अपने फैंस का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है, वहीं एक बार फिर से कर्टनी सुर्ख़ियों में है और इस बार उनके चर्चाओं में होने की वजह और कुछ नहीं बल्कि उन्ही के द्वारा शेयर की कई कुछ तस्वीरें है। (फोटो साभार : Instagram @kourtneykardash)
- kourtney kardashian/instagram कर्टनी कार्दशियन हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, और अपने फैंस के साथ एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर करती रहती हैं। (फोटो साभार : Instagram @kourtneykardash)
- kourtney kardashian spouse कर्टनी कार्दशियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ही फोटोज भी शेयर किए है, इतना ही नहीं इन्ही वीडियो और फोटोज के चलते वह हमेशा ही लाइमलाइट में रहती है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही कर्टनी कार्दशियन ने इंस्टाग्रांम पर कुछ फोटोज शेयर की है। (फोटो साभार : Instagram @kourtneykardash)
- Image result for Kourtney Kardashian आप इन तस्वीरों में देख सकते है कि एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर की शार्ट ड्रेस पहनी हुई है, और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है- 2022 the best is yet to come. (फोटो साभार : Instagram @kourtneykardash)
- Kourtney Kardashian Latest Images कर्टनी कार्दशियन की इस तस्वीर को शेयर करते ही उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है, और भर भर कर कमेंट और लाइक कर रहे है. फिलहाल कर्टनी कार्दशियन ने new year की पार्टी को खूब एन्जॉय किया है। (फोटो साभार : Instagram @kourtneykardash)

Facebook








