वेलेंटाइन वीकेंड को शानदार बनाएंगे ‘कुछ भींगे अल्फाज़’

वेलेंटाइन वीकेंड को शानदार बनाएंगे 'कुछ भींगे अल्फाज़'

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भारत का सबसे पुराना संगीत ब्राण्ड सरेगामा, अपने बैनर यूडली फिल्म्स के तहत फिल्म-निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश किया है; जो सारगर्भित फिल्मों को निडरता से प्रस्तुत करते हैं। पिछले साल रिलीज़ हुई बेहद आलोचनात्मक रूप से प्रशंसित पहली फिल्म के बाद, अपनी दूसरी फिल्म ‘कुछ भींगे अल्फाज़’ का निर्माण किया है जिसका निर्देशन ‘माई ब्रदर निखिल’ और ‘आई एम’ जैसे पुरस्कार प्राप्त फिल्मों के निर्देशक ओनीर द्वारा किया गया है.

 

ये भी पढ़े – अमेज़ॅन ओरिजिनल ब्रीद का ट्रेलर हुआ लॉन्च

यह फिल्म आज के सोशल मीडिया के युग की एक आधुनिक प्रेम कहानी है, जो कि दो प्राथमिक पात्रों जैसे आरजे अल्फाज़, जिसकी भूमिका एक नवोदित अभिनेता जैन खान दुर्रानी और आधुनिक मिजाज़ की लड़की अर्चना की भूमिका गीतांजली थापा के द्वारा निभाई गई है। पिंग्स, लाइक्स, ट्वीट्स, शेयर और टिप्पणियों की दुनिया में, दो अजनबी मिस-डायल तथा व्हाट्स अप्प से जुड़ते हैं और एक-दूसरे के दिलों में अपने तरीके से प्रवेश करते हैं तथा डिजिटल स्क्रीन के अंदर सुरक्षित छिपे रहते हैं। लेकिन क्या उनकी इमोजीज़ भावनाओं में परिवर्तित होंगी, जब वे अपनी-अपनी हकीकत एक-दूसरे को बताएंगे- यही फ़िल्म की कहानी की जड़ है। यह फिल्म आगामी 16 फरवरी को वेलेंटाइन वीकेंड के अवसर पर किया जानेवाला है.