किली पॉल के ‘भूल भुलैया-2’ के डांस वीडियो ने मचाया तहलका, कार्तिक आर्यन ने की तारिफ… देखे वीडियो

Kylie Paul Bhool Bhulaiyaa 2 Title Track Viral Video : किली पॉल भूल भुलैया 2 टाइटल ट्रैक, कार्तिक आर्यन ने की तारिफ....देखे वीडियो...

किली पॉल के ‘भूल भुलैया-2’ के डांस वीडियो ने मचाया तहलका, कार्तिक आर्यन ने की तारिफ… देखे वीडियो

Bhool Bhulaiyaa 2 Viral Video

Modified Date: December 4, 2022 / 10:56 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:56 am IST

Bhool Bhulaiyaa 2 Viral Video : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो-फोटोज वायरल होते रहते है। तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) की भारत में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। किली पॉल ने बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर लिप्सिंग और डांस वीडियोस बनाकर काफी कम समय में भारत में बड़ी मात्रा में फैन बना लिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

इससे पहले कुछ दिनों पहले भी किली पॉल ने कन्नड़ फिल्म ‘KGF-2’ के एक सीन की धमाकेदार एक्टिंग करके लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद अब किली एक नए वीडियो के साथ इंटरनेट पर हंगामा मचाने आए है। इस वीडियो में किली पॉल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग मूवी ‘भूल भुलैया 2’ के टाइटल ट्रैक पर धांसू डांस मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस वीडियो को खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिस पर कार्तिक और किली के चाहने वाले अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं।

Read More: Chandra Grahan 2022: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, वैज्ञानिकों ने दिया ‘ब्लड मून’ नाम

 ⁠

हर बार की तरह इस बार भी किली पॉल की इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। वीडियो में आप उनके स्वैग को देख सकते हैं। पारंपरिक मैरून पोशाक में किली ‘भूल भुलैया 2’ के टाइटल ट्रैक पर जोरदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में किली ने कार्तिक आर्यन के हुक स्टेप को कॉपी करने की कोशिश की है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

रूह बाबा नहीं किली बाबा है: कार्तिक आर्यन

Bhool Bhulaiyaa 2 Viral Video : अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘रूह बाबा नहीं किली बाबा है। #ZigZagStep की खुमारी पूर्वी अफ्रीका में भी देखने को मिल रही है।’ इतना ही नहीं कार्तिक ने किली पॉल के जोरदार डांस मूव्स की तारीफ भी की। वीडियो अपलोड होने के बाद से अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

कार्तिक आर्यन के अकाउंट से शेयर की गई इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘किली भाई ये अब तक का सबसे बेस्ट वीडियो था।’ वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, ‘तुम कमाल के डांसर हो भाई। बहुत जल्द बॉलीवुड से तुम्हें बुलावा आएगा।’

Read More: अनोखी शादी: साढ़े 3 फुट के दूल्हे को मिल गई दुल्हनियां… खत्म हुआ सालों का इंतजार… उमड़ी लोगों की भीड़


लेखक के बारे में