Lataa Saberwal Separation From Sanjeev Seth/ Image Credit: Instagram
नई दिल्ली।Lataa Saberwal Separation From Sanjeev Seth: टीवी के सबसे चर्चित शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फेमस एक्ट्रेस लता सभरवाल और एक्टर संजीव सेठ जिन्होंने हिना खान यानी अक्षरा के ऑनस्क्रीन माता-पिता राजश्री और विशंभर महेश्वरी का किरदार निभाया था। उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस कपल ने शादी के 15 साल बाद एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला लिया है। चलिए जानते हैं तो उनके इस फैसले की वजह।
दरअसल, लता सभरवाल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि, वो अपने पति संजीव से अलग हो चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट में तलाक का जिक्र नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंन कहा कि, ‘मैं संजीव को आगे की जिंदगी के लिए शुभकामना देती है। मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं, कि उन्होंने मुझे एक बहुत प्यारा बेटा दिया। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरी और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या फोन न करें।’
Lataa Saberwal Separation From Sanjeev Seth: एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया। सभी के मन में यहीं सवाल था कि, उन्होंने शादी के 15 साल साथ रहने के बाद ये फैसला क्यों लिया। हालांकि, अभी तक लता या संजीव में से किसी ने भी अलग होने के कारण का खुलासा नहीं किया। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर साल 2009 में ही हुई थी, जिसके बाद साल 2010 में दोनों ने शादी की और अब उनका एक बेटा भी है।