Panchayat Season 4 Story in Hindi || Image- Bolly File Instagram
Panchayat Season 4 Story in Hindi: मुंबई: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत यानी वो सीरीज जो अपने पहले सीजन से लेकर अपने हर दुसरे सीजन तक सीधे दिल में उतरी है और अब इसका चौथा सीजन प्राइम वीडियो पर आ चुका है। इस बार कहानी शुरू होती है सचिव जी और बनराकस पर हुए केस से। हालांकि सोशल मीडिया रिव्यू के अनुसार, ये पंचायत के सारे सीजन के मुकाबले सबसे कमजोर सीजन है। इस सीजन में आपको ऐसे सीन नहीं मिलेंगे जो याद रह जाएं। एक्टिंग सबकी अच्छी है, लेकिन राइटिंग कमजोर है। यूजर्स का कहना है- पहले वाला मजा नहीं आया।
मैंने Panchayat Season 4 एक ही रात में पूरा देख डाला। वजह सीधी है कि ये सीरीज़ सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि उन लाखों सरकारी कर्मचारियों की जिंदगी को बयां करती है जो देश के गांवों में सेवा दे रहें हैं।
मैं खुद एक सरकारी कर्मचारी हूं, जो हर दिन ग्रामीणों से मिलता है, उनकी परेशानियां… pic.twitter.com/BYDRtR0Bi0
— Lokesh Kumar (@TweetByLokesh) June 24, 2025
भारत के सबसे लोकप्रिय वेव सीरीज में शुमार ‘पंचायत’ के चौथे सीजन के रिलीजिंग हो चुकी है। रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी से लेकर, प्रधान जी की सियासत के इर्द गिर्द घूम रहे फुलेरा गांव की कहानी आगे बढ़ चुकी है और हर कोई पंचायत के इस चौथे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। तो आइये जानते है है कि आप कैसे इस पूरे सीरीज को देख पाएंगे।
Panchayat Season 4 Story in Hindi: पंचायत 4 देखने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी यानी आपके पास प्राइम वीडियो का का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। बात करें इसके प्लान की तो इसकी शुरुआत 299 रुपये मासिक चार्ज से होती है। बता दें कि, आप पंचायत सीजन का कोई भी सीरीज फ्री में नहीं देख पायेंगे।
Panchayat Season 4 Story in Hindi: बता दें कि, पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 24 जून को आधी रात यानी 12.00 बजे से ही रिलीज किया जा चुका है। एक साथ सीजन के सभी आठ एपिसोड जारी कर दिए गए है। जल्द ही प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आप भी इस पूरे वेब सीरीज को देख सकते है।