Panchayat Season 4 Story: ‘पहले सीजन वाला मजा नहीं है पंचायत 4 सीजन में’.. सामने आई दर्शकों की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा..

बता दें कि, पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 24 जून को आधी रात यानी 12.00 बजे से ही रिलीज किया जा चुका है। एक साथ सीजन के सभी आठ एपिसोड जारी कर दिए गए है। जल्द ही प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आप भी इस पूरे वेब सीरीज को देख सकते है।

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 10:18 AM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 10:20 AM IST

Panchayat Season 4 Story in Hindi || Image- Bolly File Instagram

HIGHLIGHTS
  • पंचायत सीजन 4 की शुरुआत सचिव जी और बनराकस केस से होती है।
  • रिंकी और सचिव जी की लव-स्टोरी इस सीजन का मुख्य आकर्षण बनी हुई है।
  • यूजर्स के मुताबिक यह अब तक का सबसे कमजोर सीजन साबित हुआ है।

Panchayat Season 4 Story in Hindi: मुंबई: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत यानी वो सीरीज जो अपने पहले सीजन से लेकर अपने हर दुसरे सीजन तक सीधे दिल में उतरी है और अब इसका चौथा सीजन प्राइम वीडियो पर आ चुका है। इस बार कहानी शुरू होती है सचिव जी और बनराकस पर हुए केस से। हालांकि सोशल मीडिया रिव्यू के अनुसार, ये पंचायत के सारे सीजन के मुकाबले सबसे कमजोर सीजन है। इस सीजन में आपको ऐसे सीन नहीं मिलेंगे जो याद रह जाएं। एक्टिंग सबकी अच्छी है, लेकिन राइटिंग कमजोर है। यूजर्स का कहना है- पहले वाला मजा नहीं आया।

Read More: Panchayat Season 4 Download: एक-दूसरे के प्यार में डूब चुके है रिंकी और सचिव जी.. क्या आपने देखी दोनों की लव-स्टोरी? जानें कैसे देख पाएंगे पंचायत 04..

भारत के सबसे लोकप्रिय वेव सीरीज में शुमार ‘पंचायत’ के चौथे सीजन के रिलीजिंग हो चुकी है। रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी से लेकर, प्रधान जी की सियासत के इर्द गिर्द घूम रहे फुलेरा गांव की कहानी आगे बढ़ चुकी है और हर कोई पंचायत के इस चौथे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। तो आइये जानते है है कि आप कैसे इस पूरे सीरीज को देख पाएंगे।

पंचायत 04 वेब सीरीज डाउनलोड

Panchayat Season 4 Story in Hindi: पंचायत 4 देखने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी यानी आपके पास प्राइम वीडियो का का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। बात करें इसके प्लान की तो इसकी शुरुआत 299 रुपये मासिक चार्ज से होती है। बता दें कि, आप पंचायत सीजन का कोई भी सीरीज फ्री में नहीं देख पायेंगे।

Read Also: Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का जलवा बरकरार, तीसरे दिन भी किए ताबड़तोड़ कलेक्शन

कब होगी रिलीज?

Panchayat Season 4 Story in Hindi: बता दें कि, पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 24 जून को आधी रात यानी 12.00 बजे से ही रिलीज किया जा चुका है। एक साथ सीजन के सभी आठ एपिसोड जारी कर दिए गए है। जल्द ही प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आप भी इस पूरे वेब सीरीज को देख सकते है।