शादी के बस 3 महीने बाद दीया मिर्जा के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेटे की तस्वीर, नाम जानकर चौंक जाएंगे

शादी के बस 3 महीने बाद दीया मिर्जा के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेटे की तस्वीर, नाम जानकर चौंक जाएंगे

शादी के बस 3 महीने बाद दीया मिर्जा के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेटे की तस्वीर, नाम जानकर चौंक जाएंगे
Modified Date: December 4, 2022 / 02:07 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:07 am IST

मुंबई अभिनेत्री दिया मिर्जा और उनके कारोबारी पति वैभव रेखी ने अपने पहले बच्चे की जन्म की खबर साझा करते हुए बुधवार को बताया कि मई में उनके घर एक लड़के का जन्म हुआ। दीया मिर्जा ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम अव्यान आजाद रेखी रखा है और 14 मई को समय से पूर्व उसका जन्म हुआ था और अभी वह नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की खबर देते हुए कहा, ‘‘हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ। समय से पहले आने के बाद से हमारे छोटे से करिश्मे की देखभाल नवजात आईसीयू में नर्स और डॉक्टर बिना थके लगातार कर रहे हैं। मेरे गर्भवती रहते हुए अचानक एपेंडेक्टोमी होने और बहुत गंभीर बैक्टीरिया संक्रमण होने के कारण सेप्सिस हो सकता था और यह जानलेवा साबित हो सकता था।’’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

 ⁠

ये भी पढ़ें: Kuno National Park : 10 अफ्रीकी चीतों से गुलजार होगा कूनो नेशनल पार…

‘‘रहना है तेरे दिल में’’ और ‘‘संजू’’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली मिर्जा (39) ने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि समय से इलाज मिलने के कारण ‘‘आपात सी-सेक्शन के जरिए उनके बच्चे का सुरक्षित जन्म हुआ।’’ मिर्जा ने कहा कि बच्चा जल्द ही घर आ जाएगा और उसके दादा-दादी और बड़ी बहन समायरा, योग गुरु सुनैना ‘‘उसे अपनी गोद में उठाने का इंतजार कर रहे हैं।’’ समायरा रेखी की पहली पत्नी की बेटी है।

ये भी पढ़ें: 10वीं में 3 लाख 56 हजार छात्र को मिला फर्स्ट डिवीजन, सीएम और स्कूल शिक्षा मंत…

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों से मैं बस यह कहना चाहती हूं कि आपकी चिंता हमेशा मेरे लिए मायने रखती है और अगर संभव होता तो यह खबर पहले ही आपसे साझा करती। आपके प्यार, विश्वास और दुआओं के लिए शुक्रिया।’’ दंपत्ति ने एक निजी समारोह में 15 फरवरी को शादी की थी जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। मिर्जा ने इससे पहले फिल्म प्रोड्यूसर साहिल सांघा से शादी की थी।


लेखक के बारे में